रोड बनवाने के लिये आवेदन करते हैं लेकिन काम नहीं होता...

ग्राम-ओटेस्वर, पंचायत-पोगलापल्ली, तहसील-मुलकलापल्ली, जिला-भद्राद्री कोत्तगूडम (तेलंगाना) से मडकं नरेश बता रहे हैं कि वे 15 साल से गाँव में निवास कर रहे हैं वहां आज तक गांव में आने-जाने के लिये रोड नहीं है बारिस के समय में बहुत दिक्कत होती है इस समस्या के निराकरण के लिये उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : PO@9490957735. संपर्क नंबर@9573074158.

Posted on: Dec 24, 2021. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM PODIYAM NARENDRA PROBLEM TELANGANA

हमारे गाँव में एक भी हैण्डपम्प नहीं है नदी नाले का गन्दा पीते है, शिकायत करने पर सुनते नहीं है...

ग्राम-कोयागटटु, पंचायत-बडरूगोंडा, जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (आँध्रप्रदेश) से माडवी जोगाराव बता रहे है कि उनके गाँव में पीने का पानी की बहुत समस्या है गाँव के लोग एक किलोमीटर दूर से नदी नाले का पानी लाकर पीते है उसको पीकर सर्दी खांसी हो रहा है इस सम्बन्ध में अधिकारियों के पास आवेदन भी दिए है लगभग दस बार हो गया है अभी तक सुविधा नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे हैं कि सम्बंधितअधिकारियों से बात करके हैण्डपंप लगवाने का प्रयास करें : संपर्क@ 9345084716, सरपंच@9701493428. (170425) NM

Posted on: Jul 15, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM AP JOGARAO MADVI SONG VICTIMS REGISTER WATER PROBLEM

हमारे गाँव के हैण्डपम्प से खारा पानी निकलता है, पीने योग्य नहीं है, शिकायत करने पर सुनते नहीं है...

ग्राम-पातगंगाराम (वागोड्डू गुम्पू) पंचायत-जगन्नाथपुरम, ब्लाक-मुलकलपल्लि, जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से लक्ष्मण बता रहे है कि उनके गाँव में पानी की बहुत समस्या है, गाँव में एक ही हैण्डपम्प है उसमे भी खारा पानी निकलता है, पीने योग्य पानी नहीं है, गाँव में 23 परिवार है,कई बार अधिकारियों के पास आवेदन दिए पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर बार कर पीने योग्य पानी की व्यवस्था करने में मदद करें :
संपर्क@7680879053, सरपंच@8948572275, MRO@7995571862,PO@9490957005. (170301) NM

Posted on: Jul 02, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA LAKSHMAN WATER PROBLEM

हमारें गाँव में बिजली नहीं है,रात के समय सोलर लाइट का उयपोग करते हैं, शिकायत करने पर सुनते नहीं...

ग्राम-कोमरमभीम नगरम पंचायत, ब्लाक-मुलकलपल्ली,जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से मडकम मुकेश बता रहे है कि उनके गाँव में बिजली नहीं है,सोलर लाइट का उपयोग करते हैं,15 साल से यहाँ रह रहे हैं, इस विषय पर अधिकारियों के पास आवेदन किये 3-4 साल पहले अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ अधिकारीयो कहना है कि सर्वे नहीं हुआ इसलिए बिजली नहीं आया, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके बिजली लगवाने का प्रयास करें : संपर्क@9701074428, सरपंच@9346779472, MRO@7995571862, PO@9490957005. (170295) NM

Posted on: Jul 02, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA ELECTRICITY PROBLEM MADAKAM MUKESH

लॉकडाउन के कारण काम नहीं कर पा रहे है, राशन नहीं है, कृपया मदद करें...

ग्राम-मामिलगूडेम, पंचायत-चापरालपल्ली, ब्लाक-बूरगंपॉड, जिला-कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से पद्दम रामु कोया गोंडी में बता रहे है कि राशन की समस्या है लॉकडाउन के कारण काम नहीं कर पा रहे है, हर चीज के लिए दिक्कत हो रही है,कही भी नहीं जा सकते है,दो माह का राशन मिला, राशन के आलावा के दूसरा सामान तेल नमक मिर्च नहीं मिला अब राशन भी ख़तम हो गया है ये समस्या पहले भी रिकॉर्ड किये थे लेकिन समाधान नहीं हुआ इसलिए फिर मदद चाहते है कि राशन और तेल नमक मिर्च मिल जाए तो अच्छा होगा | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है : संपर्क@9963812749, MRO@9701346978. (170248) NM

Posted on: Jul 02, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA PADDAM RAMU RATION PROBLEM

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download