रोड नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-बीसपुर, भजरपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सहदेव कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है, ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कत होती है, और बीमारी होने से हॉस्पिटल ले जाने में दिक्कत होती है। गाँव तक एम्बुलेंस नहीं आ पाता। उनका कहना है कि अधुरा सीसी रोड पूरा बन जाना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं| संपर्क नंबर@8305733570, सरपंच@9691410078, सचिव@9406286648, सीईओ@9406166884, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Aug 03, 2022. Tags: BASTAR BISPUR CG DARBHA PROBLEM ROAD SAHDEV KASHYAP
हमारे गांव में हैंडपंप नहीं है, नदी से पानी लाना पड़ता है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-बीसपुर, भजरपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सहदेव कश्यप बता रहे हैं कि उनके गांव में हैंडपंप नहीं है। गांव में 40 घर का जनसंख्या है, लोग नदी का पानी पीते हैं। इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबरों से बात कर के पानी की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8305733570, सरपंच@9691410078, सचिव@9406286648, सीईओ@9406166884, कलेक्टर@8458956694.