गाँव में शौचालय नहीं है कृपया समस्या के समाधान के लिए मदद की अपील -
ग्राम-अलवा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से सुमन कुमार कश्यप जी अपने गाँव की समस्या बता रहे हैं इनके गाँव में सरकार के द्वारा शौचालय निर्माण का कार्य चल रहा था जो कि अब बंद हो गया है|गाँव में किसी के भी घर में शौचालय का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है,किसी के घर में गड्डे नहीं है और किसी के घर मे छत|सरपंच सचिव बस रिपोर्ट देते हैं आगे कि निर्माण पूरा हो गया है|इस तरह से गाँव में लोग शौच के खेतों मे जाते है|रात को परेशानी होती है ,गंदगी फैलती है|कृपया दिए संपर्क नंबर पर बात कर समस्या समाधान मे इनकी मदद करें संपर्क नंबर@9302306 556, सचिव@9406109008, सरपंच@9407669883.
Posted on: May 09, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA KASHYAP PROBLEM ROOM SUMAN TOILET
हमारे गाँव कि सड़क के किनारे नाला नहीं बना है,बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है, कृप्या मदद करे-
ग्राम-सीतापुर, ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से उदेश कुमार कश्यप बता रहे है कि उनके गाँव में सड़क के किनारे बचे घरों के अंदर पानी आता है तो उन्हें बहुत दिक्कत होता है और उनका घर अच्छा नहीं दिखता ग्रामीण का कहना है कि सरकार कि और से सड़क के किनारे लाना बना दिया गए तो उन्हें मदद हो सकता है आधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है संपर्क नंबर@7646983669. सरपंच@7974104633 सचिव@9479095347 CEO@9406166884.
Posted on: Mar 30, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA NALI PROBLEM UDESH KUMAR KASHYAP
हमारे पारा में पानी की समस्या है, नाले का गंदा पानी पीते है, कृपया हैण्डपंप लगवाने में मदद करें...
ग्राम-पंचायत, बड़ेबोदेनार न-2 तातीपारा, ब्लॉक-बास्तानार जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लखमूराम मरकाम बता रहे हैं कि तातीपारा वार्ड 6 में 22 घर हैं, पीने की पानी की बहुत समस्या है वे लोग नदी नाले का गंदा पानी पीते है तातीपारा वार्ड न -6 में सौर उर्जा बोरबेल और बोरिंग लगाने की मांग कर रहे हैं उसके लिये गाँव के लोगो ने पुराने सरपंच को लिखित में आवेदन दिए पर कोई सुनवाई नही हुई | इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि संबंधित नंबरों में बात करके बोरवेल और हैण्डपम्प लगवाने में मदद करें : सरपंच@9406043354, सचिव का@9407645401, CEO@9406016762, संपर्क नम्बर@7587784929.
Posted on: Mar 24, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR RPOBLEM CG LAKHMURAM KASHYAP WATER
रोजगार गारंटी योजना के तहत् काम कियें थे, उसका भुकतान नहीं हुआ है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-रायगुडी, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मुकुद कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में बिजली नहीं लगा है, बिजली नहीं होने से बहुत परेशानी होती है| अंधेर में रहना पड़ता है| इसके लिए उन्होनें सचिव सरपंच को बोले लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं करा पायें हैं, इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9390364411.
Posted on: Mar 17, 2022. Tags: BASTAR CG LIGHT LOHANDIGUDA MUKUND KASHYAP PROBLEM RAYGUNDI
धान की खेती की जानकारी
ग्राम पंचायत छिंदबहार (बास्तामुंडा),ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रामसिंग कश्यप जी सीजी नेट के साथियों को बता रहे है ये बरसात के मौसम में ही खेती करते हैं |खेती में धान के फसलों का ही खेती कर पाते हैं|सिचाई के अभाव में अन्य मौसम में खेती नहीं हो पाती है|बरसात मे धान को बोने के बाद बारिश के पानी का ही इंतजार होता है|फसल थोड़ी बड़ी होने बाद बियासी लगाते हैं और कुछ दिन के बाद निदाई का काम शुरू हो जाता है|फिर फसल काटने के बाद मिडाई कर धान को बेचते हैं या फिर खाते हैं|अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@ 7722884009, सरपंच@9406109547, सचिव@7087797876