Impact: Now I will get second installment of support to build my house...
ग्राम-झाईताल, तहसील-जैतहरी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से सुंदर सिंह धुर्वे पिता गौतम सिंह गोंड़ वह बता रहे है कि उन्हें इंदिरा आवास योजना के दूसरे किश्त का पैसा नही मिल रहा था और वे बहुत परेशान थे कोई अधिकारी मदद नहीं कर रहा था फिर उन्होंने सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड कराया था सीजीनेट में सन्देश चलने के बाद जिसके चलते असर हुआ कि 8-05-2017 को अधिकारी ने बुलाया और पता चला कि IFSC CODE में में एक अंक गलत होने के कारण पैसा ट्रांसफर नही हो रहा था अब गलती सुधार हो गया है और अब रुका दूसरा किश्त खाते में डाल देंगे ऐसा अधिकारी ने बताया है. इस सहयोग के लिए सीजीनेट को बहुत-बहुत धन्यवाद। सुंदर सिंह धुर्वे@9993853239.
Posted on: May 12, 2017. Tags: SUNDAR SINGH DHURWE
इंदिरा आवास : उधार लेकर घर बना लिया, 2 साल से पैसा नहीं दे रहे, उधार नहीं पटा पा रहा हूँ...
ग्राम-झाईताल, ब्लाक-जेतहरी जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से सुन्दर सिंह धुर्वे बता रहे हैं कि उनके पिता गौतम गोंड़ को 2014-15 में इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत 75,000 स्वीकृत हुवा था जिसमे पहला क़िस्त 05/05/15 को 36540, प्राप्त हुआ था जिसमे इन्होने प्राप्त राशि से और उधार लेकर घर बना लिया है लेकिन दूसरा किश्त प्राप्त नहीं हुआ जिस कारण से ये घर निर्माण के लिए जो ऋण लिया था उसका भुगतान कर पाने में असमर्थ है अत: सीजीनेट के सभी श्रोताओं से निवेदन है दिए गए नम्बरों में फोन कर दबाव बनाये जिससे समस्या का समाधान हो सके- जिला कलेक्टर@9425168667,सी.ई.ओ.@9753725845,पंचायत
सचिव राकेश सिंह राठोर@9685175298. धुर्वे@9993853239