स्वसहायता समूह से हम गाँव मे सेनेटरी पैड बांटते हैं
ग्राम-एरंडवाल (करलकोन्टा), ब्लाक-लोहांडीगुड़ा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लक्ष्मी कश्यप जी अपने स्व सहायता समूह मे की जाने वाले कार्य के बारे में बात कर रहे है इनका कहना है आजकल सदस्य के सारे लोग मिलकर गाँव में सेनेटरी पैड को लेकर गाँव में बाँट रही हैं| इसके साथ-साथ गाँव के लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक भी कर रहे हैं|पहले समूह के सदस्य गाँव में नल के आसपास सफाई का काम कर रहे थे | इस तरह से इन लोगों के द्वारा सभी प्रकार के काम गाँव में किए जाते हैं|संपर्क नंबर@8815436261.