2005 से कब्जा किए हैं लेकिन आज तक पट्टा नहीं मिला है, कृपया मदद करें-

मुन्नालाल कोल, ग्राम पंचायत-बीरपुर, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से बता रहे हैं वे लोग 2005 से बसे हुए हैं, लेकिन उन्हे आज तक उनका जमीन का पट्टा नहीं मिला है| वे लोग जमीन से वंचित हैं| उनका पट्टा नहीं होने के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| इसलिए सीजिनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिये गए नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9109401535, कलेक्टर@9893775673, एसडीएम@6264880802.

Posted on: Sep 18, 2022. Tags: CHAAVKEE LAND MUNNARAM PROBLEM RAJKUMAR SHAGTAN

हमारे पारे में शौचालय नहीं बने है, शिकायत करने के बाद भी कोई अधिकारी ध्यान नहीं देते है...

ग्राम पंचायत-जामगांव (गंगोपारा)ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मुन्नाराम पोड़ीयाम बता रहें है कि उनकें गांव में शोचालय नही बना है, उसके कारण शौच के लिये बाहर जाना पड़ता है, जिससे सांप बिच्छू का डर बना रहता है, 2018 में फोटो खीचकर ले गये| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई| इसलिये साथी सीजीनेट स्वर के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात करके शौचालय बनवाने में मदद करें : संपर्क@9407942782, सरपंच@7587725311, सचिव@9479218600, CEO@9406016762.

Posted on: Aug 06, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM MUNNARAM PODIYAMI TOILET

मेरे बेटे की करंट लगने से 5 साल पहले मृत्यु हो गई थी, आज तक मुआवजा नहीं मिला...

ग्राम पंचायत- बन टिकरा, जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़ से मुन्ना बता रहे हैं की उनके बेटे की बिजली करेंट से 10/5/2016 को मृत्यु हुई थी। उनका केस चल रहा है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वकील का कहना था रु.9 लाख मुआवजा मिलेगा लेकिन वर्तमान में गुमराह कर रहे हैं। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें। वकील@7000859055, संपर्क नंबर@8120682846.

Posted on: Jun 05, 2022. Tags: BEMETARA CASE CG COMPENSATION CURRENT DEATH ELECTRICITY MUNNA PROBLEM

पीड़ितों का रजिस्टर : नक्सलियों से पकड़ कर जंगल के अन्दर लेके गयें | फिर डर से वे लोग भाग कर आयें-

ग्राम-गुडरीपारा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से मुनाराम वाड़दा जी बता रहे हैं कि इन्होंने नक्सलियों के कारण इनका मूल गाँव आलबेड़ा को छोड़कर गुडरीपारा आकर बस गए|इनका कहना है नक्सलीयों ने यह कहकर डराया की इनके पास ज्यादा जमीन है और ये अमीर हैं| डर से पूरा गाँव ले लोग ही घर छोड़कर गुडरीपारा आकर बस गए|इनको कहा गया था कि सरकार के द्वारा सहायता राशि मिलेगी जोकि अब तक नहीं मिल पाई है|इनकी मांग है इन्हे भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले|अधिक जानकारी के लिए|

Posted on: Feb 10, 2022. Tags: CG DISPLECED GUDARIPARA MAOIST MUNNAARAM WADDA NARAYANPUR VICTIM

बास्तानार जंगल पारा में सी सी रोड नही हैं,अधिकारीयों को बोलने पर भी नही सुनते हैं,कृप्या मदद करें..

ग्राम-जंगलपारा ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से मुन्नाराम कश्यप जी हैं,वे बता रहे हैं.जंगलपारा वार्ड न.7 हैं वहा पर रहवासी लगभग 15,20 घर के लोग रहते हैं,इन्हें बरसात के समय में बहुत दिकतों का सामना करना पड़ता हैं,गाँव के ग्रामीणों द्वारा कई बार सरपंच सचिव को रोड बनवाने के लिए बोला गया पर अभी तक कोई सुनवाई नही हुआ हैं |ग्रामीणों ने सीजीनेट के श्रोताओं से जंगलपारा में सी सी रोड बनवाने के लिए मदद करने की अपील कर रहे हैं|संपर्क न@9406453349 सरपंच@9406105640सचिव@9424126120,CEO@9406016762 हैं|

Posted on: Nov 24, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CC CG JANGALPARA MUNNARAM KASHYAP PROBLEM ROAD

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download