हमारे गांव में पानी कि बहुत समस्या है, लोगों दुर से पानी लाकर पीना पड़ता है, कृप्या मदद करें-

ग्राम-छोटे बोदेनार, ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लाखमुराम पोयम बता रहे हैं, उनके गांव में 45 घरो का बस्ती है| और उनके गांव में एक प्राथमिक शाला स्कूल बना हैं,वहां के बच्चों को पानी की दिक्कत होती है, एक किलोमीटर कुआ का पानी लाकर पीते है| इसके लिए सरपंच सचिव को बताये है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं| इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिया गया नम्बरों पर बात कर उनकी समस्या का समस्या का निराकरण करने में मदद करे|सरपंच@6269116366, सीईओ@9406016762, कलेक्टर@8458956694, संपर्क नंबर@6269116366.

Posted on: Nov 28, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG LAKHMURAM POYAM PROBLEM WATER

हमारे गाँव में रोड बनी हैं लेकिन पुलिया नहीं बना लोगों को आने जाने के लिए परेशानी हो रही हैं...

ग्राम-छोटे बोदेनार,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लाखमुराम पोयम बता रहे हैं,उनके गाँव में 45 घरो का बस्ती हैं|और उनके गाँव से ही रोड गयी हैं,लेकिन दो तीन नाला हैं,वहां पुलिया नहीं बना हैं|उस रस्ते से कई ग्रामीण गुजरते रहते हैं|हॉस्पिटल बाजार जाने के लिए उसी रस्ते से आते जाते हैं|इसी के करण बरसात में हॉस्पिटल या बाजार नहीं जा पाते हैं,इसके लिए सरपंच और सचिव को बताये हैं,पर कोई ध्यान नहीं दे रहे|इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं,की दिया गया नम्बरों पर कर उनकी समस्या का निराकरण करने में मदद करे|सरपंच@6269116366. सीईओ@9406016762. कलेक्टर@8458956694. संपर्क नंबर@6269116366.

Posted on: Sep 02, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG CULVERT LAKHMURAM POYAM PROBLEM

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download