सहकार रेडियो : शिन की तिपहिया साइकिल
श्रोताओं सीजीनेट पर आप सहकार रेडियो के कार्यक्रम “कहानियों का कारवां” में सुना रहे हैं “शिन की तिपहिया साइकिल” इसे लिखा है तातसुहारू कोडामा ने और इसका हिंदी अनुवाद किया है अरविंद गुप्ता ने। वाचन किया है जयपुर राजस्थान से सुनीता जी ने। इस संदेश को सहकार रेडियो के यू ट्यूब चैनल से लिया गया है|