पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों के डर से पूरे गाँव के लोग घर छोड़कर आये...
ग्राम-हरवेल गुडरीपारा नारायणपुर,जिला-नारायणपुर, ब्लाक-ओरछा बस्तर (छतीसगढ़) मुन्नाराम जी सीजी नेट के श्रोताओं को बता रहे हैं कि, मैं अपने परिवार साथ नारायणपुर में रहते थे| नक्सलियों के डर से पूरे गाँव के साथ परिवारों ने घर छोड़ दिया और अब कच्चा मकान बनाकर रहते हैं| इन परिवार की समस्या के समाधान के लिए इन नंबर पर संपर्क कर समस्या का समाधान करने का प्रयास करें|संपर्क नंबर@7587754649, सीईओ @9490957735, कलेकटर@9425205669,सरपंच@940766824,
Posted on: Feb 06, 2022. Tags: CG DISPLACE MAOIST NANDLAL YADAV NARAYANPUR REGISTER VICTIM
पीड़ितों का रजिस्टर: हमारी सारी खेती,घर छूट गया अब मजदूरी करके जीवन जीते हैं...
ग्राम पंचायत-कटियापाल ब्लाक-ओरछा,नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से रामसू पोटाई जी सीजी नेट को बता रहे हैं कि, नक्सली लोगों के डर से अपना मूल गाँव छोड़कर गुडरीपारा आकार बस गए है हैं| हमारी सारी खेती,घर छूट गया अब मजदूरी करके जीवन जीते हैं|सरकार की और से थोड़ी जमीन मिली है किन्तु कोई और सहायता न मिल पाई| रोज सुबह उठकर काम के लिए बाहर जाना होता है तब जाकर घर मे भोजन पकता है|कृपया इनकी समस्या के समाधान के लिए सरकारी योजना का लाभ ले पाएं कुछ प्रयास करें| कलेक्टर@7587151099, संपर्क नंबर@7803073750.
Posted on: Feb 06, 2022. Tags: CG DISPLACE MAOIST NANDLAL YADAV NARAYANPUR REGISTER VICTIM
पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलीयों के डर से मूल गाँव छोड़ कर आना पड़ा...
नन्दलाल यादव गुदरीपारा, ब्लाक-ओरछा,जिला-नारायणपुर, बस्तर(छत्तीसगढ़) से अपनी आप बीती सुना रहे हैं-मेरा भाई पुलिस विभाग में कार्यरथ था,नक्सलीयों को पता चला तो भाई को मारने के लिए अगले दिन आने वाले थे| रात को ही हम सब परिवार अपना घर,पशु ,जमीन,फसल छोड़कर गुडरीपारा आकर बस गए जहां सारे नक्सल पीड़ितों को बसाया गया है|बसने के जगह को छोड़कर सरकारी योजना का कोई भी लाभ नहीं मिल पाया है|कृपया पीड़ित की समस्या के समाधान के लिए आप सब मदद करें| संपर्क नंबर@9301614625
Posted on: Feb 06, 2022. Tags: CG DISPLACE MAOIST NANDLAL YADAV NARAYANPUR REGISTER VICTIM
अपने भी लूटे, अफ़सर से लुटवाए...जागृति गीत -
प्रखण्ड-विश्रामपुर, जिला-पलामू (झारखण्ड) से नन्दलाल यादव एक जागृति गीत सुना रहे है :
अपने भी लूटे, अफ़सर से लुटवाए-
दिलरवा हो, झार के दिखावों-
कायदा सुरक्षा कानून के नियम, 5 किलो देवे ला-
दिलरवा हो, एक व्यक्ति 4 किलो देवे है-
पूरा हक़ मांगने वालो का, राशनकार्ड कटवावेला-
दिलरवा हो दादागिरी दिखाए-
अरे सीजीनेट साथी के, बहुत बहुत धन्यवाद...
Posted on: May 23, 2017. Tags: NANDLAL YADAV SONG VICTIMS REGISTER
अधिकारी ने आख़िरी तारीख के बाद नए फ़ार्म भराकर चयन कर लिया, कोई शिकायत नहीं सुनता...
ग्राम-सेवरा, पंचायत-गुरी, जिला-पलामू (झारखण्ड) से नन्दलाल यादव बता रहे है कि ग्राम पंचायत गुरी में स्वयंसेवक पद के लिए लोगो ने फार्म जमा किया था लेकिन BDO विश्रामपुर ने आख़िरी तिथि के बाद में नए फार्म डलवाकर लोगो का चयन किया. इस संदर्भ में DC के पास शिकायत किये और जिला पंचायत में भी किये लेकिन कोई हल नहीं निकला इसी मुद्दे को लेकर ग्राम जन अनंत मिश्रा,अजित मिश्रा से बात की गई उनका भी यही कहना है कि फर्जी तरीके से नियुक्ति किया गया है और जिन लोगो ने पहले नियम अनुसार फार्म जमा किया गया था उनके साथ न्याय किया जाये और दोषियो के खिलाफ कड़ी करवाई की जाए| DC@07250846612, BDO@08873429339. नन्दलाल@9006393544