पीड़ितों का रजिस्टर ;बिना अपराध के जेल भेजा जमानत में लगे 50000 कर्जदार बन गया

ग्राम:जोन्नागुड़ा ,ब्लॉक: कोंटा,थाना: कोंटा,जिला:सुकमा,राज्य: छत्तीसगढ़ की सोडी लक्का बता रहे है की जब वह अपने गांव में था तो उसके बुआ की बेटी को पुलिस ले गई। पुहारती गांव में अपने बुआ को कबर बताने के लिए बाइक में लकमा जा रहे थे तो पुलिस ने बीच सड़क पर पकड़ लिया। पुलिस ने लकमा से रास्ता दिखाने को कहा तो उसने रास्ता बता दिया। पुलिस को लकमा ने छोड़ने को कहा तो कहा कि अपना सामान थाने ले आओ। इसलिए लकमा सामान थाने ले गया और शाम होने के कारण लक्ष्मण को थाने में सोने को कह दिया और लक्ष्मण को घर नहीं भेजा। अगले दिन लकमा को जगदलपुर ले जाकर जेल में डाल दिया गया। लक्मा ने कहा कि वह 65 दिनों तक जेल में रह चूका लकामा जब जेल गए तो सातवीं कक्षा में पढ़ रहे थे। लकमा अब दसवीं में पढ़ रहा हैं। 4 साल पहले हुई थी घटना। लकमा ने कहा कि जमानत के लिए 50 हजार रुपए खर्च किए। संपर्क संख्या: 6266246670

Posted on: Feb 05, 2023. Tags: CG JAILED KONTA POLICE REGISTER SUKMA VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर ;बिना अपराध के जेल भेजा जमानत में लगे 50000 कर्जदार बन गया

ग्राम:जोन्नागुड़ा ,ब्लॉक: कोंटा,थाना: कोंटा,जिला:सुकमा,राज्य: छत्तीसगढ़ की सोडी लकमा बता रहे है की जब वह अपने गांव में था तो उसके बुआ की बेटी को पुलिस ले गई। पुहारती गांव में अपने बुआ को कबर बताने के लिए बाइक में लकमा जा रहे थे तो पुलिस ने बीच सड़क पर पकड़ लिया। पुलिस ने लकमा से रास्ता दिखाने को कहा तो उसने रास्ता बता दिया। पुलिस को लकमा ने छोड़ने को कहा तो कहा कि अपना सामान थाने ले आओ। इसलिए लकमा सामान थाने ले गया और शाम होने के कारण लक्ष्मण को थाने में सोने को कह दिया और लक्ष्मण को घर नहीं भेजा। अगले दिन लकमा को जगदलपुर ले जाकर जेल में डाल दिया गया। लक्मा ने कहा कि वह 65 दिनों तक जेल में रह चूका लकामा जब जेल गए तो सातवीं कक्षा में पढ़ रहे थे। लकमा अब दसवीं में पढ़ रहा हैं। 4 साल पहले हुई थी घटना। लकमा ने कहा कि जमानत के लिए 50 हजार रुपए खर्च किए। संपर्क संख्या: 6266246670 ——————————————————————————————————————————Village: Gonnaguda, Block: Konta, Police Station: Konta, District: Sukma, State: Chhattisgarh’s Sodi Lakma is telling that when he was in his village, his aunt’s daughter was taken away by the police. When he was going to Lakma on a bike to tell his aunt’s grave in Puharti village, the police caught him in the middle of the road. When the police asked Lakma to show the way, he showed the way. When Lakma asked the police to leave, they told them to bring their belongings to the police station. That’s why Lakma took the goods to the police station and as it was evening, asked Lakma to sleep in the police station and did not send Lakma home. The next day Lakma was taken to Jagdalpur and put in jail. Lakma said that he had been in jail for 65 days. Lakma was studying in seventh standard when he went to jail. Lakma is now studying in class X. The incident happened 4 years ago. Lakma said that 50 thousand rupees were spent for bail. Contact Number: 6266246670

Posted on: Feb 05, 2023. Tags: CG JAILED KONTA POLICE REGISTER SUKMA VICTIM

ताड़-पत्ते की झोपड़ी बारिश के समय अंदर भीग जाती है। सरकारी आवास दिलाने में मदद करें।

गांव का करका कन्ना: सोडेल गुडा, पंचायत: डोंड्रा, जिला: सुकमा, राज्य: छत्तीसगढ़ का कहना है कि वे बहुत गरीब परिवार से हैं और उनका घर ताड़ के पत्तों का बना है. बरसात के दिनों में ज्यादातर झोपड़ियां अंदर से भीग जाती हैं। गांव के सरपंच को जिस सरकारी आवास के लिए आवेदन किया गया है, वह नहीं मिल रहा है। इसलिए वे सीजीनेट के सहयोगियों से अधिकारियों से बात करने और उन्हें घर दिलाने में मदद करने के लिए कह रहे हैं।
संपर्क नंबर :
9407933873
एसडीएम कुंता:7987206399.—————————————————————————————————————-

Karka Kanna of Village: Sodel Guda, Panchayat: Dondra, District: Sukma, State: Chhattisgarh says that they belong to a very poor family and their house is made of palm leaves. During the rainy season most of the huts get wet inside. They applied to the village sarpanch and said that they will not get a government house. Therefore, they are asking their cgnet colleagues to talk to the authorities and help them in getting a house. Contact Number:9407933873 SDM Kunta:7987206399.————————————————————————————————————- గ్రామం: సోడెల్ గూడ , పంచాయితీ:డోండ్రా , జిల్లా:సుక్మా, రాష్ట్రం: ఛత్తీస్‌గఢ్ కు చెందిన కర్క కన్నా తాము చాలా పేద కుటుంబానికి చెందిన వారు అని ,వారికి ఇల్లు తాటి ఆకులతో కట్టింది ఉంది అని చెబుతున్నారు. వర్షా కాలంలో చాలా వరకు గుడిసె లోపల తడిసి పొందుతుంది. గ్రామ సర్పంచ్ కి దరఖాస్తు చేసుకున్న ప్రభుత్వ ఇల్లు దొరకడం లేదు. అందుకే వారు cgnet సహోద్యుగులను అధికారులతో మాట్లాడి తమకు ఇల్లు లభించడం లో సహాయం చేయవలసిందిగా కోరుతున్నారు.
సంప్రదింపు నంబరు:
9407933873
SDM కుంట:7987206399.

Posted on: Nov 10, 2022. Tags: CG HOUSE KONTA PROBLEM SUKMA

रोजगार गारंटी योजना में काम किये थे खाता में पैसा नहीं आ रहा...

ग्राम-नेलवाडा, पंचायत-गोरमुंडा, ब्लाक-कोंटा, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से गंगा, जय और गंगे बता रहे हैं कि पिछले साल 2019 में नेलवाडा में उन्होंने रोजगार गारंटी योजना में मजदूरी किया था जिसका पैसा नहीं मिला है, इसके लिए उन्होने सचिव सरपंच के पास आवेदन किया, अधिकारियों का कहना है पैसा खाता में आयेगा लेकिन खता में पैसा नहीं आया है इसलिये वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे हैं कि अधिकारियों से बात कर काम का पैसा दिलाने में मदद करे: सचिव@7587430663, CEO@9424270014, कलेक्टर@7864284002. सम्पर्क नंबर/ राजू@942516376, रिपोर्टर@7879138139.

Posted on: Dec 26, 2021. Tags: CG GANGA KONTA PAYMENT PROBLEM SUKMA

भद्राचलम गाड़ी देखो चार पका सम्पनी देखो...गोंडी गीत-

ग्राम-रानिबहार-पंचायत-छिन्द्गढ़ ब्लॉक-कोंटा जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से सुमड़ी,रामे और लक्ष्मी हमारे श्रोताओं को पारम्परिक गोंडी गीत सुना रहे हैं:
भद्राचलम गाड़ी देखो चार पका-
सम्पनी देखो गल्मुया गल गल-
नानो वे नानो ओ यायो वएया-
नानो वे नानो यलो नाने केल्ला-
नानो वे नानो CS

Posted on: Jun 23, 2020. Tags: GONDI MADIA SONG KONTA SUKMA CG SUMDI RAME END LAKSHMI

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download