स्वास्थ्य स्वर : शारीरिक कमजोरी का जड़ी बूटी से उपचार-

रायपुर (छत्तीसगढ़) से कन्हैयालाल वैद्य रमाशंकर से चर्चा कर रहे हैं, वे बता रहे हैं, जड़ी बूटी से कमजोरी की दवा देते हैं, 10 साल से ये काम कर रहे हैं, ये जानकारी उन्होंने गाँव के बुजुर्ग व्यक्ति से प्राप्त की है जो इसके जानकर हैं, जिन लोगो को उन्होंने इसकी जानकारी दी उन्हें इसका लाभ मिला है, इसके विषय में और जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं: संपर्क नंबर@9009290215. (AR)

Posted on: Jul 09, 2020. Tags: CG HEALTH RAIPUR RAMASHANKAR SONG VICTIMS REGISTER

4 साल से पानी की समस्या है, अभी भी हैण्डपंप नहीं लगा है, पानी के लिये कुँए का उपयोग करते हैं...

ग्राम-अरसा, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से रमाशंकर बता रहे हैं, वार्ड क्रमांक 8 में 4 साल से पानी की समस्या होती है, पानी के लिये कुँए का उपयोग करते हैं, उनका कहना है उनके वार्ड के लिये हैण्डपंप आता है लेकिन उसे वहां न लगाकर कही और लगा दिया जाता है और समस्या बनी रहती है, मोहल्ले में 40-50 घर हैं उन्होंने इसके लिये कई बार शिकायत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि पानी की समस्या का निरकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9009290215. सरपंच@6266331757, सचिव@9617665164. (AR)

Posted on: Jun 20, 2020. Tags: BALRAMPUR CG PROBLEM RAMASHANKAR SONG VICTIMS REGISTER WATER

Impact: Teacher got appointed after Swara report, education better, thanks...

My name is Ramashankar Prajapati and today I am in Gahilwar villlage in Jawa tehsil of Rewa district in Madhya Pradesh where Brijesh Mishra tells me that there was shortage of teachers in village secondary school and this was recorded on Swara on 2nd July 2015 during the Citizen Journalism Awareness Yatra and after that a principal has now been appointed here recently. Situation in school has improved now so thanking officers and listeners of CGNet Swara fo rhelping. Ramashankar@7259866523.

Posted on: Jul 30, 2018. Tags: EDUCATION RAMASHANKAR PRAJAPATI SONG VICTIMS REGISTER

हम 150 लोग नाले का पानी पीते हैं, हैंडपंप नहीं है, अधिकारी नहीं सुनते, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-बुढाडांड, तहसील-वाड्रफनगर, जिला बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से रामचन्द्र, देवनारायण और रामाशंकर बता रहे है कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 11 में पानी का बहुत समस्या है, 150 की जनसंख्या हैं, अभी नाला से पानी पी रहे हैं इसके लिए सचिव सरपंच को ग्रामसभा में आवेदन किये, बोलते है कि हो जायेगा लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हो रहा है| इसलिए वे सीजीनेट के संथियो से अपील कर रहे है कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियो से बात कर हैण्डपम्प बनवाने में मदद करे: P.H.E.@9826603461. अधिक जानकारी के लिए संपर्क@रामाशंकर नेटी@8435500228.

Posted on: Jun 15, 2018. Tags: RAMCHANDRA DEVNARAYAN RAMASHANKAR SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Both hand pumps in our village got repaired after report on Swara...

Ramashankar is talking to Kamlesh Pawar of Bhedmagarh village under Dindvi panchayat in Etapally tehsil of Gadchiroli district in Maharashtra who says both hand pumps were broken from long in his village and no one helped despite complaint to officials. They were forced to drink water from canal. Then they recorded a message on Swara and after that both handpumps have now got repaired. Villagers are happy and thanking listeners of CGNet Swara for helping them. Ramashankar@9407630384.

Posted on: May 01, 2018. Tags: RAMASHANKAR PRAJAPATI SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download