Impact : सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड कराने के बाद गाँव में हेंडपंप लग गया...

ग्राम-धरिहा, विकासखंड-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से राजेन्द्र प्रसाद बता रहा है सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड कराने के बाद समस्या का समाधान हो गया| हेण्डपंप की समस्या को लेकर कई बार PHE विभाग एंव सरपंच सचिव को दिया गया था| लेकिन कोई कार्यवाही नही किए थे जिसे सीजीनेट स्वर सन्देश कर समस्या से संबधित अधिकारियों से अधिक-अधिक से बात करके हेंडपंप लगवाने में मदद किये इसलिए सभी अधिकारियों एंव सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों को धन्यवाद कर रहे है.

Posted on: Sep 29, 2019. Tags: RAJENDRA PRASAD BALRAMPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

हमारे मोहल्ले में हैंडपंप नहीं है, कुंए का पानी पीते हैं, गंदे पानी में नहाकर सबको खुजली हो रही है...

ग्राम पंचायत-धरिहापारा, बैराही गडहा, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से राजेंद्र प्रसाद धुर्वे, हर्षलाल, रामदयाल बता रहे हैं कि हमारे गाँव के वार्ड क्रमांक 2 में एक कुंआ है जिसमें कई बार हादसा हो चुका है| कुए में लोग नहाते हैं तो उसमें गिरने का डर रहता है| इसलिए 1 किलोमीटर दूर खेत में नहाने के लिए जाते हैं जिससे खुजली होती है. उन्होंने सरपंच के पास 3 बार आवेदन दिया लेकिन कोई जवाब नही मिला। वे चाहते हैं उनके पारे में हैंडपंप लग जाए इसलिए सीजीनेट के सुनने वाले सांथियो से अपील कर रहे हैं कि इन नंबरो में बात कर निवेदन करे जिससे गाँव में हैंडपंप लग सके: सरपंच@9754271306, सचिव@8889882951, CEO@9009630583. राजेंद्र प्रसाद धुर्वे9977216800.

Posted on: Feb 28, 2018. Tags: RAJENDRA PRASAD DHURWE SONG VICTIMS REGISTER

सीजीनेट वालों साथियों को मेरा नमस्कार है...एक गीत

ग्राम-लतियार, थाना-पनवार, जिला-रीवां, मध्यप्रदेश से राजेंद्र प्रसाद सीजीनेट पर एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं:
सीजीनेट वालों साथियों को मेरा नमस्कार है
सीजीनेट वालों को सबको मेरा नमस्कार है
हम गरीबों की, यही सुनी पुकार है
सीजीनेट ने ही, गरीबों की सुनी पुकार है
हम साथियों की, यही सुनी पुकार है
मेरा सबको नमस्कार है...
हम गरीबों के साथ में, रहने की जगह नहीं है
और रहने की ठीक से, व्यवस्था नहीं हो रही है
सीजीनेट वालों साथियों को, यही मेरा नमस्कार है
की वो मेरा काम जल्दी, पूरा कर सुनाएं
हम गरीब आदिवासियों, को आगे बढ़ाएं
यही मेरी पुकार है...
सीजीनेट वालों साथियो को, मेरा नमस्कार...

Posted on: Dec 15, 2014. Tags: Rajendra Prasad SONG VICTIMS REGISTER

Only law we know, this is our land and we wont give it, says Fulbasia...

Rajendra Prasad from Sonbhadra district of Uttar Pradesh is talking to Fulbasia and Ramchandar, two adivasis in their local dialect who tell him that forest department with help from Japan is uprooting them from their land which they are working on from generations. They say no one listens to us, when we go to officers and our representatives they show us law. We tell them the only law we know that this is our land, we are using it from generations and we will not give it. Rejendra Prasad tells them that there is a dharna in Delhi on 22nd and they will fight together to save the land. For more Rajendra ji can be reached at 08127922887

Posted on: Aug 07, 2012. Tags: LAND RAJENDRA PRASAD

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download