पुणे : खाने पीने की समस्या हो रही है, घर में 6 लोग रहते है, कृपया मदद करें...

दिनेश कुमार उत्तर प्रदेश के रहने वाले है वे अभी सर्वे नम्बर 58/2 सिद्धिविनायक सोसाइटी साईनाथ नगर पुणे में रहते है बता रहे है कि लॉकडाउन के वजह से कंपनी बंद हो गया है खाने पीने की थोड़ी समस्या आ रही है, लॉक डाउन में फंसे है, घर में 6 लोग रहते है | इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके खाने की समस्या का समाधान करने का प्रयास करें : संपर्क नंबर@9168995679. (169482) DW

Posted on: Jun 09, 2020. Tags: CORONA PROBLEM DINESH KUMAR PUNE MH SONG VICTIMS REGISTER

नोएडा : 3-4 लोग एक कमरे में रहते है, लॉकडाउन के कारण फंसे हुए है, खाने को राशन नहीं है, कृपया मदद करें...

दिनेश कुमार गौरखपुर देवरिया जिले से वे अभी नयागाँव फेस-2 सेक्टर-87 गली नम्बर-2 नोएडा में 3-4 लोग एक साथ कमरे में रहते है | लॉकडाउन कारण उनके पास राशन नहीं है खाने की बहुत समस्या हो रही है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि अधिकारियो से बात करके राशन दिलवाने में करें : संपर्क नम्बर@7065843386 (167378)

Posted on: May 18, 2020. Tags: CORONA PROBLEM DINESH KUMAR NOIDA UP SONG VICTIMS REGISTER

हम दो परिवार राशन कार्ड बनवाने के लिए दो साल से चक्कर लगा रहे हैं कोई मदद नहीं कर रहा है...

ग्राम-मानखाप, पोस्ट-उषानारायणपुर, जिला-पलामू (झारखण्ड) से दिनेश कुमार चौधरी
बता रहे रहे है कि गाँव में सभी लोगो के राशनकार्ड बन गए है केवल दो लोगो के नही बने है इसको लेकर दिनेश कुमार व उमेश कुमार चौधरी कई बार मुखिया के पास गए लेकिन नही बना रहे है. वार्ड कमिश्नर को भी बोला है लेकिन उनका कहना है अब सर्वे हो चुका है अब नही होगा, मुखिया के पास गए तो वह कहता है ये कागज़ लाओ, बार-बार कागज़ देने पर भी नही बन रहा है सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों से अनुरोध है कि आप इन नम्बरों पर फ़ोन कर दबाव बनाए ताकि गरीबो का राशनकार्ड बन सके | मुखिया डबल सिंह@9973671477, रविन्द्र यादव वार्ड कमिश्नर@7079371209. दिनेश कुमार@7873576087.

Posted on: May 30, 2017. Tags: DINESH KUMAR CHOUDHARY SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Our village water problem got solved after report on CGnet, thanks...

ग्राम डोडा, ग्राम-पंचायत करकाखाल, तहसील-बलरामपुर, जिला-बलरामपुर, (छत्तीसगढ़) से दिनेश कुमार यादव ने अपने गाँव की पीने के पानी की समस्या को लेकर सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड कराया था उसके एक माह के अन्तराल में गाँव में पीने के पानी की व्यवस्था हो गई. इससे पहले कई बार वे ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच एवं जिला कलेक्टर के यहाँ इस समस्या को लेकर ग्रामीण जन गए थे लेकिन समस्या का हल नही हुआ था और बे सभी बहुत परेशान थे, सीजीनेट में शिकायत सन्देश रिकार्ड करने के बाद बहुत जल्दी समस्या का हल हो गया,इसलिए सीजीनेट के सभी श्रोताओं को धन्यवाद दे रहे हैं जिन्होंने उनके अनुरोध पर फोन कर अधिकारियों पर दबाव डाला और उनकी मदद की. दिनेश यादव@7879476332.

Posted on: Mar 28, 2017. Tags: DINESH KUMAR YADAV SONG VICTIMS REGISTER WATER

Impact: Water problem in my village got sorted month after CGNet report...

ग्राम-डोढा, पंचायत-ककरखार, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से दिनेश कुमार यादव बता रहे है कि उनके पूरे गाँव में पानी की बड़ी समस्या थी और वे सभी बहुत दिनों से अधिकारियों को इस बारे में अनुरोध कर रहे थे पर कोई समाधान नहीं हो रहा था फिर उन्होने जनवरी 2017 में सीजीनेट स्वर में इस विषय पर एक सन्देश रिकॉर्ड किया था और सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अधिकारियों पर दबाव डालने का अनुरोध किया था. वे कह रहे हैं कि सन्देश रिकार्ड करने के एक माह के अंदर उनके गाँव में पानी की सुविधा हो गई है जिससे गाँव के सभी साथी बहुत खुश हैं इसलिए वे सीजीनेट के सभी उन साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं जिन्होंने उनकी मदद करने के लिए अधिकारियों पर दबाव डाला | दिनेश कुमार यादव@7879476332

Posted on: Mar 16, 2017. Tags: DINESH KUMAR YADAV SONG VICTIMS REGISTER WATER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download