मेरा राशन कूपन मिला है, राशन नही मिल रहा है, बहुत दिक्कत हो रही है, कृपया मदद करें...
ग्राम-गिदोहा, ब्लाक-जावा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से राजनाथ आदिवासी बता रहे है कि उनके राशन की कूपन मिला है लेकिन राशन नहीं मिला है कूपन का नंबर 368 है 15-04-2020 को जारी हुआ है चार बार राशन लेने गए थे नहीं मिला है बोल रहे है कि राशन नहीं आया है राशन की बहुत दिक्कत हो रही है वे इसलिए सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे है कि राशन दिलवाने में मदद करें : संपर्क@9981925556, C.E.O@9407803480, खाद्यान अधिकारी@7224893193. (170591) NM