कर्मा गीत : शिव मुनि बचे पावा नारे, तीन लोक ला जिते रवा ना-

ग्राम-देवरी, थाना-चन्दौरा, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कैलाश सिंह पाया कर्मा गीत सुना रहा है:
शिव मुनि बचे पावा नारे-
तीन लोक ला जिते रवा ना-
कोण हर घरा मांजे कोण हर रोसाईं करे-
कोण हर बहरे आंगा नारे-
तीन लोक ला जिते रवा ना-
शिव मुनि बचे पावा नारे-
तीन लोक ला जिते रवा ना-
इन्द्रोह पानी भरे देवता मन घरा मांजे-
पावन थो बहरे अंगा नारे-
शिव मुनि बचे पावा नारे-
तीन लोक ला जिते रवा ना...

Posted on: Oct 02, 2019. Tags: KAILASH SHINGH POYA SURAJPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

उठो साथी आज चले हम मुक्त कराने देश को...कविता-

ग्राम-देवरी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कैलास सिंह पोया एक कविता सुना रहे हैं :
उठो साथी आज चले हम मुक्त कराने देश को-
सदियों से गुलाम आज तक अपने प्यारे देश को-
देखो बिरला टाटा, बाटा दो, कहते रोज-रोज का घाटा दो-
अपने घर के भरे तिजोरी, भेज माल विदेश को-
उठो साथी आज चले हम मुक्त कराने देश को-
देखो जाती धर्म का घेरा, देखो दलाल का फेरा...

Posted on: May 06, 2019. Tags: CG KAILASH SHINGH POYA POEM SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

परमाणु उर्जा प्रोजेक्ट से हमारी ज़मीन खराब हो रही है, पानी का स्तर नीचे जा रहा है, इसे रोकना है...

ग्राम-देवरी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कैलाश पोया बता रहे कि उनके इलाके में परमाणु उर्जा प्रोजेक्ट से किसानो की खेती बर्बादी की कगार पर है क्योंकि जमीनों पर मशीने लगाने से जमीन ख़राब तो होती है और बोर के कारण पानी नीचे जा रहे हैं. मात्र कुछ रूपये देकर कम्पनी में काम,रोज़गार देने के बहाने जमीन हडपने का भी काम होता है, किसी को 5000 तो किसी को 20000 रूपये देकर कम्पनी ग्रामीणों के साथ छलावा कर रही है. लोगो की मांग है यह प्रोजेक्ट जल्द-से जल्द बंद होना चाहिए| मदद के लिए आप इन नम्बरों पर फ़ोन कर दबाव बनाये कलेक्टर@9425575298,SDM@09424166557, उप सरपंच@9174990120, रामबिहारी पंच@-8120167451. पोया@9575922217

Posted on: Apr 12, 2017. Tags: KAILASH SHINGH POYA SONG VICTIMS REGISTER

हाथियों ने घर तोड़ा और फसल खराब की, फसल का मुआवजा मिला पर घर तोड़ने का नहीं मिला...

ग्राम-देवरी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कैलाश सिंह पोया बता रहे है कि उनके गाँव के ही रामजीत पिता भगवान सिंह के मकान को 7-8 वां ( जुलाई-अगस्त) महीना में हाथियों ने गिरा दिया था और साथ में फसल का भी नुकसान किया था । सिपाही जांच के लिए आए थे और उसके बाद फसल का मुआवजा तो मिल गया है लेकिन जो मकान तोडा था उसका मुआवजा नहीं मिल रहा है और उसका कोई अता पता नहीं चल रहा है इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है| जिला कलेक्टर@9425585290, 9893509012, S.D.M.@9424166557, सिपाही@9926602462, दरोगा@8889472625 को फोन पर कृपया आप सभी दबाव डालें और मदद करें. कैलाश पोया@9575922217

Posted on: Dec 26, 2016. Tags: KAILASH SHINGH POYA SONG VICTIMS REGISTER

कौने रंगे बछरू रे कोन रंगे गइया...गाय-बछड़े पर किसानी गीत

ग्राम- देवरी, जिला- सूरजपुर ( छत्तीसगढ़ ) से कैलाश सिंह पोया दीपावली पर्व पर गाए जाने वाला एक गीत सुना रहे है जो खेती किसानी में उपयोग होने वाले गाय-बछड़े के बारे में है:
कोन रंगे गइया, कौने रंगे बछरू रे-
कोन रंगे गइया, कौने रंगे बछरू रे-
कौने सिघारी तेल ल लगाबो रे...

Posted on: Nov 18, 2016. Tags: KAILASH SHINGH POYA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download