हमरे गांव में आंगनबाड़ी स्कूल नही बना है, बच्चों को शिक्षा नही मिल पा रहा हैं, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-मुतनपाल नंबर 02, ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) माजीराम मुचाकी बता रहे हैं, समस्या आंगनबाड़ी का है मुसकोन्डा गांव में चार पारा है जहां एक ही आंगनबाडी केन्द्र है और पूरे गांव बच्चे लगभग 700 है और केन्द्र दूर होने के करण 60-70 बच्चे ही पहुच पाते है ।इसलिए मुसकोण्डा कोतवाल पारा में आंगनबाडी केन्द्र खोला जाए| इस पारा 50-55 बच्चे है। इसके लिए उन्होंने विधायक कलेक्टर और मुख्यमंत्री को भी आवेदन दे चुके हैं लेकिनअभी तक आंगनबाडी केन्द्र नही बना हैं, इसलिए वे सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9479155641, सीईओ@940601676, कलेक्टर@8458956694.