स्वागतम गीत : मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम...
ग्राम-कोलयारी, पोस्ट-बेनूर, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से ज्ञानेंद्र नाग स्वागतम गीत सुना रहा है:
मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम-
स्वागतम, स्वागतम, स्वागतम, स्वागतम-
कैसा पावन सुहावन समय आज है-
आप आओ अतिथियों सरताज है-
देव की भाती पूजन करें आज हम-
स्वागतम, स्वागतम, स्वागतम, स्वागतम...
Posted on: Oct 24, 2019. Tags: GYANENDRA NAG NARAYPUR CG SONG
Impact : होम लाईट लग जाने से बिजली की सुविधा हो गयी है-
पंडोपारा, ग्राम पंचायत-मोहली, ब्लॉक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से ज्ञानचंद जयसवाल बता रहे हैं| कि पंडोपारा में 20 घर है| पारा में सौर ऊर्जा लाईट कनेक्शन 2 किलोमीटर दूर से दिया गया था| उससे ग्रामीणों को 2 घंटा भी लाईट की रोशनी नहीं मिलती थी| जिससे ग्रामीणों को बहुत दिक्कत होती थी| जिस समस्या को उन्होंने सीजीनेट में 5 जुलाई 2018 के रिकॉर्ड किया था| जिसके बाद दिसंबर 2018 में गाँव में होम लाईट लग गया है| जिससे उनकी समस्या हल हो गयी| इसलिये वे मदद करने वाले सभी साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर@6260335804.
Posted on: Aug 07, 2019. Tags: CG GYANCHAND JAISWAL IMPACT STORY SURAJPUR
Impact : मोहल्ले में पानी की समस्या थी, अब सुविधा हो गई है...
ग्राम-मोहली, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से ज्ञानचंद जयसवाल बता रहें हैं कि उनके मोहल्ले में पानी की बहुत समस्या थी, वहां की आबादी 100 से ज्यादा है आधा किलोमीटर दूर डोढी से पानी लाते थे| इसके लिए उन्होंने ग्रामसभा में आवेदन किया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था| तब उन्होंने अपनी समस्या को 3 जून 2018 को सीजीनेट में अपनी समस्या को रिकॉर्ड कराया जिसके बाद अप्रैल 2019 में उनकी समस्या हल हो गई| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नंबर@6260335807.
Posted on: Jul 01, 2019. Tags: CG GYANCHAND JAISWAL IMPACT STORY ODGI SURAJPUR
हमारे हैण्डपम्प से पीला पानी निकल रहा, पीने योग्य नहीं है, पर वही पानी पी रहे हैं, कृपया मदद करें...
चिड्डीपारा, ग्राम-भेडागढ़, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से ज्ञानसिंह मरावी बता रहे हैं कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 1 में हैण्डपम्प से खराब पानी निकल रहा हैं, जो पीने योग्य नही है, करीब 5 महीने से ये समस्या बनी हुई है, गांव में 10 घर है जो इस समस्या से जूझ रहे हैं, इससे पूर्व समस्या होने पर उन्होंने आवेदन किया था, जिस पर सुधार हो गया था, लेकिन अभी पुनः पाईप में जंग पड़ गया है, जिससे पीला पानी निकल रहा है, पानी की समस्या हो रही है, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करे : सरपंच@7898959990, सचिव@7898056037, PHE@9893883154.मिथलेश मानिकपुरी@8964973228.
Posted on: Sep 04, 2018. Tags: CHHATTISGARH GYAN SINGH MARAVI HANDPUMP KABIRDHAM WATER
हमारे गांव से किलोमीटर तक कच्ची सड़क है, बरसात में बहुत दिक्कत हो जाती है, कोई सुनता नहीं...
ग्राम-धुरसी, पंचायत-कान्दावानी, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से ज्ञान सिंह और मोहन लाल बता रहे हैं कि गांव के वार्ड क्रमांक 11 में कच्ची सड़क है, जिसके कारण बारिश के समय रास्ते में कीचड़, गड्ढे हो जा रहे है, लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है, मेन रोड से कच्ची सड़क की दूरी 1 किलोमीटर है, समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने पंचायत के बैठकों में अपनी बात को रखा लेकिन अधिकारी नजरअंदाज कर दे रहे हैं इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करें :
सचिव@9406066611, CEO@9669625077, SDM@7587202092. संपर्क नंबर@8085182856.