नई गुफा मिली है रानी गुफा यहाँ तक के लिए सड़क की जरूरत है

ग्राम चितापूर (भंडाररासपारा), ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतुराम जी बता रहे हैं इनके गाँव चितापूर 2 में एक नवीन गुफा मिली है जिसका नाम है रानी गुफा| इस गुफा के बारे में लोगों व सरकार को ज्यादा जानकारी नहीं है| यह गुफा लगभग 50 मीटर तक जाती है और अंदर शिवलिंग भी मौजूद है| यदि इस गुफा तक सड़क बन जाए तो लोगों को जाने आने में आसानी होगी और यह गुफा चर्चित होने के साथ-साथ लोगों को भी आकर्षित करेगा भी करेगा| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर पीड़ित@6301455218, सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347, सीईओ@9406166884.

Posted on: Jun 01, 2022. Tags: BASTAR CAVE CG CHITAPUR DARBHA INFORMATION SANTURAMBHANDARRAS

उन्नत खेती श्री विधि से करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रमाण पत्र मिला है

ग्राम पंचायत-चितापूर 2 (भंडाररास ) ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतुराम जी बता रहे हैं उन्हें सरकार की और से उन्नत खेती श्री विधि से करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रमाण पत्र मिला है| इनका कहना है की इन्हे ये प्रमाण पत्र जैविक कृषि करने के लिए दिया गया है जिसमे इन्होंने सिर्फ गोबर खाद का उपयोग करके इस उन्नत खेती किया है|इन्होंने राशायनिक खाद का उपयोग नहीं करते हैं|अधिक जानकारी के लिए दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं|
संपर्क नंबर@7067219375.

Posted on: May 22, 2022. Tags: AGRICULTURE BASTAR BHANDARRASH CG DARBHA INFORMATION SANTURAM CHITAPUR 2

बिजली की समस्या हैं बार-बार चली जाती है

ग्राम-चितापूर (भंडाररासपारा), ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सीताराम नाग जी बता रहे है की इनके गाँव में 85 घर है और एक ही ट्रासफ़ार्मर है|ट्रासफ़ार्मर एक होने से ठीक से काम नहीं कर रहा है कभी बिजली चली जाती है और कभी लाइट आफ हो जाती है|ट्रसफ़ार्मर लोड नहीं उठा पाता है|इनकी मांग है गाँव में एक और ट्रासफार्मर लगाई जाए जिससे बिजली की अनियमिता बंद हो जाएगा|कृपया बिजली समस्या के लिए इनकी मदद करें|संपर्क नंबर@ नंबर पीड़ित@7780754330, सरपंच@626150 8211, सचिव@9479095347, सीईओ@9406166884.

Posted on: May 14, 2022. Tags: BHANDARRASPARA CG CHITAPUR DARBHA PROBLEM SITARAM NAG TRASFARMAR

इस गली में 300 मीटर तक सीसी रोड बन जाए मदद की अपील-

ग्राम-चितापूर (भंडाररास पारा), ब्लाक-दरभा, जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) से संतुराम जी बता रहे है इनके गाँव में एक गली में कच्ची सड़क है बरसात में बहुत कीचड़ हो जाती है| गाँव में मवेसी होते है और उनके चलने से सड़क में कीचड़ और बढ़ जाती है|इस गाली के लोगों ने सरपंच सचिव से बात भी की इनको आश्वासन मिला पर पक्की सड़क नहीं|इनकी मांग है कि इस गली में 300 मीटर तक सीसी रोड बन जाए तो बरसात में कीचड़ की समस्या नहीं होगी|अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर पीड़ित @6301455218, सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347, सीईओ@9406166884.

Posted on: May 13, 2022. Tags: BASTAR BHANDARRAS CG DARBHA PROBLEM ROAD SANTURAM CHITAPUR

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download