कई वर्ष हो गये खेती कर जीवनयापन करते हुए, लेकिन अभी तक भूमि पट्टा नही मिला है-
अशोक बियार पतेराटोला, ग्राम पंचायत-कोटि, पोस्ट-महेवा, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से आजादी के 70 साल बाद भी देश के कई ऐसे गाँव है जहा मुलभुत बुनयादी चीजें लोगो तक नही पहुचे है | बताया जा रहा है की कई वर्ष बीत गये इस गाँव में खेती कर जीवनयापन करते हुए लेकिन अभी तक भूमि पट्टा नही दिये एंव अन्य सरकारी योजनायें से वंचित | ग्रामसुराज अभियान शिविरों में समस्या से संबधित अधिकारियों को आवेदन या सिकायत लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये इसलिए सीजी नेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है.जिलाधिकारी रायगढ़@9425253580. तहसीलदार@7509491529. सचिव@9754531649. पटवारी@9617692048. अशोक बियार@6266961920.
Posted on: Sep 20, 2019. Tags: ASHOK BIYAR BALRAMPUR CG
भूमि पट्टा नहीं होने से कागजात नहीं बनता और योजना का लाभ नहीं मिलता...कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-कोटि, पतेराटोला, पोस्ट-महेवा, तहसील-वाड्रफनगर, जिला बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से अशोक बियार बता रहे हैं, वे गाँव में कई वर्ष से रह कर खेती बाड़ी का कार्य कर रहे हैं, उनके गाँव में किसी के पास भूमि पट्टा नहीं है, भूमि पट्टा नही होने के कारण स्कूली बच्चो का कागजात नहीं बन पा रहा है, सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है| उनका कहना है, मुख्यमंत्री आबादी पट्टा बना, लेकिन किसी को अभी तक आबादी पट्टा नहीं मिला है| उन्होंने ग्राम सभा, पंचायत और लोक सुराज अभियान में आवेदन किया है, पर समस्या का कोई निरकरण नहीं हो रहा है| इसलिये वे सीजीनेट स्वर सुनने वाले श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं, कि दिये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: जिलाधिकारी@9425253580, तहसीलदार@07509491529, सचिव@9754531649, पटवारी@9617692048. संपर्क नंबर@6266961920.
Posted on: Sep 13, 2019. Tags: ASHOK BIYAR BALRAMPUR CG PROBLEM
भूमि पट्टा बनवाने के लिये आवेदन करते हैं, सुनवाई नहीं होती...कृपया मदद करें-
पतेरा टोला, ग्राम पंचायत-कोटी, पोस्ट-महेवा, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से अशोक बियार बता रहे हैं| उनका जमीन का पट्टा नहीं बना है| जिसके कारण बच्चो की पढाई प्रभावित होती है| और शासन की योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है| मुख्यमंत्री आबादी पट्टा बना | उसमे भी उनका पट्टा नहीं बन पाया है| इसके लिये उन्होंने ग्राम सभा और लोक सुराज में आवेदन किया| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के सभी साथियों से अपील कर रहे हैं| कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : कलेक्टर@9479118118, तहसीलदार@9625563038, SDM@9424185735, पटवारी@9617692048, सचिव@9617031870, सरपंच@9754419529. संपर्क नंबर@9111923350.
Posted on: Jun 26, 2019. Tags: ASHOK BIYAR BALRAMPUR CG PROBLEM
जमीन का पट्टा न होने से बच्चों की पढ़ाई में बाधा हो रही,अधिकारी मदद नहीं करते, कृपया मदद करें...
पतेरा टोला, पंचायत-कोटी, पोस्ट-महेवा, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर
(छत्तीसगढ़) से अशोक बियार बता रहे हैं उनके पास पुराने समय से पट्टा नही रहने के कारण उन्हें बहुत परेशानी है, जो नया मुख्यमंत्री आबादी पट्टा बन रहा है उसमें भी उनको पट्टा नहीं मिला है. स्कूलों में शिक्षकों द्वारा भी माँगा जाता है, संबंधित आवेदन अधिकारीयों को कई बार आवेदन दिए हैं,पर अब तक कोई सुनवाई नही हुआ, तो ये साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं,कृपया दिए अधिकारियों के नम्बरों पर अधिक बात कर पट्टा दिलवाने में मदद करें: कलेक्टर@9425253580, CEO@9416360411, पटवारी@9617692048, सचिव@9617031878. संपर्क @9111923350.