भूमि पट्टा नहीं होने से बच्चो के जाति, निवास नहीं बनते, योजनाओ का लाभ नहीं मिलता-

ग्राम पंचायत-कोटे, पतेरा टोला, पोस्ट-महेवा, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से अशोक बियार अपनी समस्या से अवगत करा रहे हैं, उनका कहना है कि जमीन का पट्टा नहीं बना है, जिसके कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है|बच्चो का जाती, निवास नहीं बन रहा है, स्कूल के कागजात नहीं बन पाते हैं और सरकारी योजनाओ का लाभ भी नहीं मिलता है| इसके लिये ग्राम सभा और ग्राम स्वराज मे आवेदन कर चुके हैं लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरो पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने मे मदद करें: संपर्क नंबर@9111923350. पटवारी@9691095111, सचिव@9754531649, सरपंच@9516759536, RI@9827961904, कलेक्टर@9425253580. (186077) (AR)

Posted on: Mar 09, 2021. Tags: ASHOK BIYAR BALRAMPUR CG PROBLEM

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download