कौन कहता हे भगवान आते नहीं...भजन-
पटना बिहार से पवन कुमार एक गीत सुनवा रहे हैं:
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं-
राम नारायणं जानकी बल्लभम-
कौन कहता हे भगवान आते नहीं-
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं-
कौन कहता है भगवान खाते नहीं-
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं-
कौन कहता है भगवान सोते नहीं...
Posted on: Jun 06, 2022. Tags: BHAJAN SONG BR PATNA PAWAN
सीजी नेट के श्रोताओं से अपील है संगीत के सफर में मेरा साथ दें-
जिला-कनौज, (उत्तरप्रदेश) से पवन कुमार शाक्य जी सीजीनेट के श्रोताओं को बता रहे हैं वे दृष्टिबाधित हैं और इन्होंने परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण 12 वीं के बाद कॉलेज ना जाकर सिर्फ म्यूजिक की पढाई की| म्यूजिक ही इनकी सबकुछ है ये स्वंय गाते और बजाते हैं| उनका कहना है की ये बहुत अच्छा गाते हैं और इसी फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं| इसके ऐसे म्यूजिक क्लास की तलाश कर रहे है| जो पूरी तरह निशुल्क हो| सीजी नेट के सुनने वाले तमाम श्रोताओं से अपील कर रहे है| इनकी इस कार्य को सफल बनाने में आप सब सहयोग करें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें| संपर्क नंबर@8527915150.
Posted on: Mar 16, 2022. Tags: CARRIAR KANNOUJ PAWANKUMAR SHAKYA PROBLEM UP
हमारे गाँव क घुमरपारा में पुल नहीं होने के कारण आने जाने में बहुत दिक्कत होती है, शिकायत करने पर अध
घुमरपारा, पंचायत-सुरेवाही, ब्लाक-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से दयाराम उसेंडी, दिलीप यादव, रत्तूराम, जागेश्वर मांडवी, पवन कुमार, दयानंद नेगी, बता रहे हैं कि उनके गाँव में जो पुल बनना था वो आज तक नही बना है घुमरपारा में लगभग 40 घर है और जनसंख्या लगभग 200 है, पुल न होने से आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है, बारिश के दिनों में बाढ़ आ जाती है जिससे दुर्घटना भी हो जाती है कई बार स्कूली बच्चो को वापस भी आना पड़ जाता है, कई बार अधिकारियो के पास आवेदन किया लेकिन कोई काम नही हुआ, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर हैं कि दिए गए नंबरों पर अधिकारीयों से बात कर बनवाने में मदद करें: C.E.O.@9953924884. अधिक जानकारी के लिए संपर्क दयाराम उसेंडी@9406283546, फूलचंद यादव@7587075029.
Posted on: Nov 30, 2021. Tags: AANTAGRH BASTAR CG DAYARAM USENDI DILIP YADAV PAWAN KUMAR
पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सली लोग घर में आकर बहुत परेशान करते थे, और 2009 में उनके चाचा को नक्सलीयों ने म
ग्राम-मटूपल्ली, ब्लाक-बीजापुर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से पवन साहू पिता भाया साहू बता रहे हैं, नक्सली लोग घर में आकर बहुत परेशान करते थे, और 2009 में उनके चाचा को नक्सलीयों ने मार दियें| फिर वे लोग डर से अपना गांव छोड़कर के बीजापुर आ गयें, उन्हें सरकार के तरफ से तीन लाख रुपयें मिला था, अभी उन्हें कोई परेशानी नही हैं, अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@7646810217.
Posted on: Nov 28, 2021. Tags: BHAYA SAHU BIJAPUR CG DISPLACED KILLED MAOIST VICTIM PAWAN SAHU VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर : सलवा जुडूम से पहले गांव से पढाई करने आयें...
ग्राम पंचायत-तुंगनार, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से पवन तेलम पिता मासा तेलाम बता रहे हैं, सलवा जुडूम से पहले ही पढाई के लिए गांव से बीजापुर में थे| उनके गांव के लोग ने नक्सलियों से डर कर बीजापुर में आकर रह रहे हैं, उस समय बहुत परेशानी हुआ| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7646882846.