मोहल्ले में 150 के लिए हैंडपंप नहीं, 20 साल से मदद मांग रहे, कुँए का पानी पीकर बीमार पड़ते हैं...

ग्राम पंचायत-बेतो, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से मिथलेश कुमार बता रहे हैं कि उनके मोहल्ले में पानी की समस्या है, हैण्डपंप नहीं लगा है, जिसके कारण दिक्कत होती है उन्होंने इसके लिये अधिकारियों के पास शिकायत किया है, अधिकारी का कहना है आयेगा तो लगेगा, लेकिन आज तक नहीं लगा है मोहल्ले में लगभग 150 लोग रहते हैं और कुँए का पानी पीकर बीमार पड़ते हैं पंचायत भवन और स्कूल के पास एक हैंडपंप लग जाता तो आम लोगों और बच्चों को भी सुविधा होता इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर गाँव में पानी की समस्या को हल कराने में मदद करें, 20 सालों से मदद मांग रहे हैं पर कुछ नहीं हुआ : संपर्क नंबर@9422300674. (AR)

Posted on: Jun 16, 2020. Tags: BALRAMPUR CG MITHLESH KUMAR PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER WATER

हमारे मोहल्ले में बिजली नही है, 3-4 बार सर्वे कर कर के ले गये हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही...

देवसरीखार, नागाडबरा, ग्राम पंचायत-माठपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से मिथलेश मानिकपुरी के साथ में गाँव के बिहारी जी है जो बता रहे है कि उनके मोहल्ले में बिजली नही लगी है इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को कई बार आवेदन किये है, 3-4 बार सर्वे कर के भी ले गये है | लाईन मेन बोलता है कि 2 दिन में बिजली का पोल गिर जायेगा लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि दिए हुए नम्बरों में बात कर बिजली लगवाने में मदद करें:
सरपंच@7898628206, सचिव@8349359523,
J.E.@8407703899,9425241671. मिथलेश मानिकपुरी@8964973228

Posted on: Aug 26, 2018. Tags: ELECTRICITY KABIRDHAM CG MITHLESH KUMAR SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में एक भी हैण्डपम्प नहीं है, दो किलोमीटर दूर से नाले का गंदा पानी लाकर पीते हैं...

ग्राम पंचायत-तेलियापानी लेद्रा, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से राजेश्वरी, जीवनबाई, कुमारो बता रही है कि उनके गांव में एक भी हैण्डपम्प नही हैं, 2 किलोमीटर दूर झरिया से पानी लाकर पीते है वह भी गन्दा रहता है पानी साफ़ नही मिलता. 10-15 घर की बस्ती है हैण्डपम्प लगवाने के लिए ग्राम पंचायत और कलेक्टर के पास आवेदन भी किये लेकिन कोई नहीं सुनवाई हुआ. इसीलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद कि अपील कर रहे है, इन नम्बरों में बात पर हैण्डपम्प लगवाने में मदद करें: सचिव@9109560519, उपसरपंच@9644741264, PHE विभाग@9893883154. संपर्क@7909508668.

Posted on: May 31, 2018. Tags: MANIKPURI MITHLESH KUMAR SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Got due support for toilet construction after reporting on CGnet Swara...

ग्राम-सजनखार, पंचायत-कुकदुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से अंतुराम बता रहे हैं कि उनके पिता के नाम से शौचालय निर्माण स्वीकृति हुआ था, जिसका सात हजार रूपया बहुत समय से नही मिल पा रहा था, उन्होंने अधिकारियों के पास कई बार आवेदन किया था लेकिन कोई सुनवाई नही हुई थी, तब उन्होंने सीजीनेट में अपना सन्देश रिकॉर्ड कराया, जिसके 15 दिन बाद सीजीनेट के सांथियो के प्रयासों से पैसा मिल गया है अब वे बहुत खुश हैं और सीजीनेट के सांथियो, संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं जिनके मदद से शौचालय निर्माण का पैसा मिल गया| मिथलेश मानिकपुरी@8964973228.

Posted on: May 04, 2018. Tags: MITHLESH KUMAR MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Got cards for subsidized grain after message on CGnet Swara, thanks...

वनांचल क्षेत्र ग्राम-सजनखार, पंचायत-कुकदुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से सिहरो बाई और सुक्कर बाई बता रहे हैं कि उनका राशन कार्ड करीब 5 साल से नही बन पा रहा था और वे बहुत परेशान थे क्योंकि उनको बाज़ार से सब गल्ला खरीदना पड़ता था. इसके लिए कई बार आवेदन किया पर कोई फायदा नही हुआ तक उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकार्ड कराया और अब उनका राशन कार्ड बन चुका है दोनों बहुत खुश है और सीजीनेट के सभी सांथियो को धन्यवाद दे रहे हैं जिनके प्रयास से राशन कार्ड बना और जो हमेशा लोगों की मदद करते हैं | संपर्क नंबर@7647852576.

Posted on: Apr 17, 2018. Tags: MITHLESH KUMAR MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download