सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को रोकने में मदद करें...

ग्राम-पसिम, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दिनेश पाल बता रहे हैं कि गाँव की शाशकीय भूमि पर कुछ लोगो द्वारा अवैध कब्ज़ा किया जा रहा था, जिसमे बच्चे खेलते हैं और उसे खेल का मैदान बनाना चाहते हैं, जिसके संबंध में उन्होंने शिकायत किया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अतिक्रमण रोकने में मदद करें: संपर्क नंबर@8827372393. तहसीलदार@9993474875. (171586) (AR)

Posted on: Jul 18, 2020. Tags: DINESH PAL MP PROBLEM REWA SONG VICTIMS REGISTER

वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलता है, 60 साल के सभी वृद्धो को पेंशन दिलाने में मदद करें...

ग्राम-फ़ातिम, पोस्ट-घूमन, थाना-डभौरा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दिनेश पाल बता रहे हैं कि उनके गाँव में किसी भी वृद्ध को जो 60 साल से ऊपर है, उन्हें पेंशन नहीं मिल रहा है, इस संबंध में उन्होंने पंचायत सचिव के पास आवेदन किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर सभी 60 वर्ष के आयु के लोगो को वृद्धावस्था पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8827372393. सरपंच@9977278260, सचिव@9685230916. (171162) (AR)

Posted on: Jul 15, 2020. Tags: MP PENSION PROBLEMDINESH PAL REWA SONG VICTIMS REGISTER

गाँव में सड़क नहीं होने से 5 किलोमीटर चलकर जाना पड़ता है, वाहन नहीं जा पाते...

ग्राम-पातिहीं, पोस्ट-घूमन, थाना-डभौरा, तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दिनेश पाल बता रहे हैं, उनके गाँव में सड़क नहीं बना है, गाँव से मुख्य सड़क की दूरी 5 किलोमीटर है, सड़क नहीं होने से आने जाने में दिक्कत होती है, वाहन नहीं जा पाते हैं, स्वास्थ्य सुविधा नहीं पहुंच पाती है, इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर गाँव में सड़क बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8827372393. सरपंच@ 9977276060. (171165) (AR)

Posted on: Jul 11, 2020. Tags: DINESH PAL MP PROBLEM PWD REWA SONG VICTIMS REGISTER

कब्ज़ा की जा रही खेल के मैदान को सुरक्षित कराने में मदद करें...

ग्राम-पाचे, पंचायत-घूमन, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दिनेश पाल बता रहे हैं, उनके गाँव में शासकीय भूमि है, जिसमे बच्चे खेलते हैं और उसे खेल का मैदान बनाना चाहते हैं, इससे पूर्व उस भूमि पर खेलने के अलावा कोई काम नहीं था लेकिन अब गाँव के कुछ लोग उस पर कब्ज़ा कर रहे हैं, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि कब्ज़ा की जा रही सरकार भूमि जिसमे बच्चे खेलते हैं, उसे खेल का मैदान बनवाने में मदद करें : तहसीलदार@9993474875. (AR)

Posted on: Jun 25, 2020. Tags: DINESH PAL MP PROBLEM REWA SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download