पीड़ितों का रजिस्टर: गांव में नक्सलियों उनके पिता जी को बहुत मार पिट किये| और मुक्बिरी करते हैं कर क

ग्राम-मुचकोंटा,पंचायत-बरंडा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से फुलसिंह सलाम पिता सिम्लूराम सलाम बता रहे हैं गांव में नक्सलियों उनके पिता जी को बहुत मार पिट किये| और मुक्बिरी करते हैं कर के बहुत धमकी देते थे| उनके बड़े भाई को पुलिस वाले ने जेल लेके आये थे| वहाँ घर वाले को देखने भीं नहीं जाने देते थे| फिर वे लोग नक्सलियों के डर उन्हें गांव छोड़कर आना पड़ा| वर्तमान में वे लोग नारायणपुर में रहते हैं| सरकार के तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिला है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7646910733.

Posted on: Feb 06, 2022. Tags: CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR PHULSINGH SALAM VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर : नक्सलियों ने हमें मुखबिरी कर के गाँव से भगा दियें-

ग्राम- गुडरिपारा, जिला-नारायणपुर,बस्तर(छत्तीसगढ़) सुनेर सलाम जी अपनी आप बीती सुना रहे हैं, मै भी नक्सल पीड़ित व्यक्ति हैं नक्सलीयों ने मुझे मुखबिर का आरोप लगाकर गाँव से बाहर कर दिया गया था ,जबकि मै साधारण व्यक्ति था|नक्सल पीड़ित लोगों को गुडरिपारा में बसाया गया है हम भी गुडरिपारा में ही रह रहे हैं|शासन के द्वारा सिर्फ पैसे मिले और जैसे ,जमीन,घर,नौकरी नहीं मिला है| कृपया इन नंबर पर संपर्क कर इस समस्या के समाधान में मदद करें|एसी ट्रेवल्स @9425263888, पीड़ित @9407998 636,कलेकटर @758715099

Posted on: Jan 14, 2022. Tags: CG DISPLECED GUDRIPARA NARAYANPUR SUNER SALAM VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों ने जंगल में ले गये थे, डर से अपना गांव छोड़ना पड़ा,

ग्राम-बेडमाकोट, ब्लाक-ओरछा, नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुरजबती सलाम जी अपनी कहानी बता रही हैं उन्होनें नक्सली समस्या से अपने मूल गाँव को छोड़कर नारायणपुर शांतिनगर में आकर बस गए| नक्सलियों ने इन्हे ये कहकर परेशान करना शुरू कर दिया कि पुलिस वालों के लिए खाना बनाते हो, और उन्हें रात में ही नक्सलियों ने उठाकर जंगल ले गए| किसी तरह इन्होंने अपनी जान बचाकर जंगल से भाग आए| इस कारण इन्होंने अपना घर जमीन पशु सबकुछ छोड़कर नारायणपुर आकर बस गए |अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं|अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@8450003916.

Posted on: Jan 10, 2022. Tags: CG DISPLACED MAOIST NARAYANPUR REGISTER SHANTINAGR SURAJBATI SALAM VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर: मओवादियो ने मरपिट करने के कारण गाँव छोड़कर आये हैं...

ग्राम-कोटकोसी, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से राजूराम सलाम पिता बदुराम सलाम बता रहे हैं, की 2007 में उसको पुलिस में काम कर रहे हैं, करके मओवादियो ने उनके माता पिता को मारपीट किये| उसका उम्र उस समय 19 चल रहा था| इसीलिए उन लोग डर के कारण 2007 में अपना गाँव छोड़कर नारायणपुर शांति नगर आये हैं| वर्तमान में कुली मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करते हैं, उनके माता-पिता घर में ही रहते है| जब उन लोग अपना गाँव छोड़कर आने के बाद सरकारी से कोई सुविधा नहीं मिला है| अपना पैसा से ही घर बना लिए हैं, नक्सली पीड़ित का परमानपात्र के लिए कई बार बोलके देखे लेकिन अभी तक नही बना है| उनके परिवार वालों को सरकार से कुछ मदद दिलाने में मदद करें| संपर्क नंबर@9406016762.

Posted on: Jan 07, 2022. Tags: BDURAM SALAM CG DISPLACED KANKER MAOIST VICTIM RAJURAM SALAM VICTIMS REGISTER

पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों से कारण उन्हें अपना गांव छोड़कर आना पड़ा-

ग्राम पंचायत-गुडियापारा, ब्लाक-ओरछा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से कमला बाई बता रहे हैं, कि मैं और मेरे परिवार पहले नक्सली लोगों के साथ काम करती थी| हमने 6 साल नक्सलीयों से साथ काम किया|फिर जगदलपुर में जाकर 2014 में आत्मसमर्पण किया|कमला जी आगे बताती हैं कि अब अच्छा लग रहा है सरकार हमे जीने के लिए सारी सुविधाएं दी है जो एक सामान्य नागरिक को दी जाती है|@सीईओ @9490957735, कलेकटर@9425205669.

Posted on: Jan 01, 2022. Tags: CG KAMLA MAOIST VICTIM NARAYANPUR REGISTER SARENDER VICTIM SALAM

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download