गाँव में रोड की समस्या है, बारिस में कीचड़ हो रहा है...
ओंगनार पाल, पंचायत-चांदागाँव, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से बुद्धसिंह सलामे बता रहे हैं उनके गाँव में रोड की समस्या है, आने जाने में दिक्कत होती है, इस संबंध में उन्होंने अधिकारीयों के पास आवेदन किया था लेकिन काम नहीं हुआ है, बारिस में कीचड़ हो रहा है, वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर गाँव में रोड की समस्या का निरकरण कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@7587309224. सचिव@9511549037. सरपंच@9406220996. (AR)
Posted on: Jun 19, 2020. Tags: BUDDHSINGH SALAME CG NARAYANPUR PROBLEM PWD
हमारे गाँव में रोड नहीं है, बरसात में आने जाने में दिक्कत होती है, कई बार आवेदन दिया पर कुछ नहीं हुआ.
ग्राम उंगनारपाल, पंचायत चन्दोरा, जिला नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से रजवन्तीन के साथ है ग्रामीण साथी दुष्यत कुमार सलाम बता रहा है सड़क की समस्या बारिश के समय में आने जाने और ज्यादा दिक्कतें होती है बताया जा रहा है इस विषय में सभी जिलाअधिकारी एंव ग्राम पंचायत सचिव सरपंच को आवेदन दिया गया परन्तु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये| इस लिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें है दिए फोन नंबर पर बात कर सड़क बनवाने में मदद करें. सचिव@9511549037. सरपंच@9406220099. संपर्क@7587209224. RK
Posted on: Jun 18, 2020. Tags: DUSHYANT KUMAR SALAM NARAYANPUR CG ROAD PROBLEM
पानी का साधन न होने से एक ही फसल उगा पाते हैं, यदि बोर होता तो डबल फसल हो पाता...
ग्राम पंचायत-कोरेंडा ब्लॉक्-नारायणपुर-जिला-नारायणपुर-छत्तीसगढ़ से फूलसिंह सलाम बता रहे हैं कि इनके पास 5 एकड़ जमीन है खेती करने के पूर्व बारिश होने से पहले ढीला फोड़ते हैं जहाँ उबड़-खाबड़ रहता है वहां बराबर करते हैं इसके बाद हल चलाकर धान बोते हैं और खेत में केवल गोबर खाद डालते हैं डीएपी यूरिया आदि का उपयोग नहीं करते है | पानी का साधन नहीं है इसलिए एक ही फसल उगाते है पानी का साधन होने से गर्मी का फसल भी उगाते, ज़मीन भी अच्छा नहीं है रोपा लगाने से फसल अधिक हो सकता है पर ऐसे ही उगाते हैं | 40 वर्ष से खेती कर रहे हैं पर अधिक जानकारी नहीं है एक दुसरे से सीखते हैं | धान खाने के लिए भरपूर हो जाता है बाजार में नहीं बेचते: संपर्क नंबर@8305306345 (169800) CS
Posted on: Jun 16, 2020. Tags: AGRICULTURE FOOLSINGH SALAM NARAYANPUR CG
गोबर खाद से फसल उगाते हैं, पर बेचने पर खाद और बिना खाद वाले फसल का एक ही रेट मिलता है...
ग्राम पंचायत-एर्राबोर ब्लॉक-कोंटा जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से पोयाम मनोज और सलाम रबी बता रहे है इनके पास 5 एकड़ जमीन है और ज्यादा धान कि खेती करते हैं धान सूखे खेत में बुआई कर देते हैं रोपा बहुत कम लगाते हैं अपने खेत में केवल गोबर खाद्य डालकर फसल उगाते हैं सरकारी खाद्य नहीं डालते 5 एकड़ में लगभग 25 क्विंटल धान निकाल लेते हैं उसमे से कुछ खाने में यूज करते है और कुछ बेच देते हैं पर बाजार में खाद्य वाला धान और बिना खाद्य वाला धान एक रेट में बिकता है इसलिए सी जी नेट सुनने वाले साधियों को बता रहे है कि बिना खाद्य वाले धान कि ज्यादा रेट दिलवाने में मदद करें तो अच्छा होगा|संपर्क नंबर@ 6261300513 CS
Posted on: Jun 11, 2020. Tags: AGRICULTURE KONTA SUKMA CG POYAM MANOJ SALAMRABI
गाँव में सारे नल ख़राब है आवेदन करने पर सुनवाई नहीं होती...
ग्राम-देवगांव, पोस्ट-बंडापाल, तहसील-अंतागढ़, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से जागेश्वर सलाम बता रहे हैं देवगांव में 5 नल है और सभी ख़राब है गाँव में 150 घर हैं जो पानी की समस्या से परेशान है, नल ख़राब हुये 5 माह हो चुके हैं, आमापारा में 1 नल, 1 नल टेकापारा, 1 नल बड़ेपारा, स्कूल पारा में 2 नल, छिन्दपारा में 1 नल है, निवासियों ने कई बार इस संबंध में आवेदन किया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : पीलाराम नेताम / मकैनिक@6265382830, PHE@7746013200, सरपंच@7587451852. सचिव@9407797347. संपर्क नंबर@8305463096.