हाय रे हाय रे जवानी तोहर जान मारे...वीरनारायण बलिदान दिवस पर कर्मा गीत -
ग्राम-नरोला, पोस्ट-गोविन्दपुर, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कमान सिंह मरावी बता रहे है कि 10-12-2017 दिन रविवार को शहीद वीरनारायण बलिदान दिवस की 160 वीं वर्षगांठ मना रहे है उसी से सम्बंधित एक पारम्परिक कर्मा गीत सुना रहे है :
हाय रे हाय रे जवानी तोहर जान मारे-
बेरी-बेरी सूरत सताये जवानी तोहर जान मारे-
मोरे संगे माया करें दुसर संगे प्यार-
करेजा ला बाण मारे फटते ला दरार-
हाय रे हाय रे जवानी तोहर जान मारे...
Posted on: Dec 04, 2017. Tags: KAMAAN SINGH MARAVI
मेरा इन्दिरा आवास का पैसा 3 साल से नहीं दिया जा रहा है शिकायत करने पर गुमराह कर रहे है...
ग्राम-नरोला, पोस्ट-गोविंदपुर, थाना-रमकोला, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कमान सिंह मरावी के साथ उनके गाँव के लालमन हैं जो बता रहे है कि उनको घर बनाने के लिए इंदिरा आवास की मदद का पैसा 3 साल से बैंक मैनेजर द्वारा नहीं दिया जा रहा है उसके लिए उन्होंने शिकायत किये थे तो आज हो जायेगा कल हो जायेगा कहते हैं कभी कहते है आज स्टाफ नहीं है तो कभी कुछ इस तरह बोल बोलकर गुमराह कर रहे है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर पैसे दिलवाने में मदद करें: कलेक्टर@8826443577, बैंक मैनेजर@8159909088, सचिव@8357972609. कमान सिंह@9754686561.