उमा पार्वती ओ कैसे मनाऊ भोला शंकर ला...दादरा गीत
ग्राम-उमरखोही, विकासखण्ड-गोरेला, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से अंजनी कुमारी पेंद्रो और संगीता कुमारी मरावी एक दादरा गीत सुना रही हैं :
उमा पार्वती हो कैसे मनाऊ भोला शंकर ला-
चावल चढाऊं तो चावल कहां से लाऊ-
चावल को रुसी जुठार दियो माँ-
पूजा करू तो करू कैसे-
जल चढ़ाऊ तो जल कहां से लाऊ...
Posted on: Mar 05, 2018. Tags: DHANSHAY MARAVI
30 साल पहले रोड बना था, अब टूट गया है, आदिवासी गाँव है घना जंगल है, अधिकारी सुनते नहीं...
ग्राम-मोलसनार (बडेपारा), जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) में धनसाय मरावी को गाँव के साथी बता रहे हैं कि इनके गाँव में रोड की बहुत समस्या है मोलसनार से बचेली तक 10 किलोमीटर रोड का निर्माण 30 साल पूर्व किया गया था जो अब खराब हो चुका है. जगह-जगह गड्डे हैं. ये आदिवासी गाँव है. घना जंगल है जिससे लोगों को आने जाने में समस्या होती है इन्होने कई बार आवेदन भी किया है लेकिन अभी तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर दबाव बनाये जिससे इस गाँव में रोड का निर्माण हो सके: कलेक्टर@9179530000, C.E.O@9669577888. संपर्क सुनील भास्कर@7471167483.
Posted on: Oct 24, 2017. Tags: DHANSHAY MARAVI DANTEWADA
हमारे गाँव के अंदर सड़क और पुलिया निर्माण के लिए आवेदन कर रहे हैं पर सुनवाई नहीं हो रही है...
ग्राम-मुरकी, पंचायत-मटेनार, जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से कामाराम आयाम (इनकी पत्नी कारीबाई आयाम सरपंच हैं) बता रहे हैं कि गाँव में सरपंचपारा से घोडोपथ साढ़े 3 किलोमीटर है और मुरकी से मटेनार साढ़े 4 किलोमीटर है इनके बीच दुर्मा नाला है इन सभी जगहों पर सड़क के निर्माण कार्य और पुलिया निर्माण के लिए आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक इस पर अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नही हुई है इसलिए ये सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए हुवे नंबरो पर अधिकारियों से बात कर दबाव बनाये जिससे रोड़ और पुलिया निर्माण का काम हो सके जिससे ग्रामीणों को बहुत सुविधा होगी: जिला कलेक्टर@9189530000.कामाराम आयाम@9685500946.
Posted on: Oct 14, 2017. Tags: DHANSHAY MARAVI
हम बुज़ुर्ग महिलाओं को 8 महीने से पेंशन नहीं मिल रहा है, हम सब क़र्ज़ लेकर किसी तरह ज़िंदा हैं...
ग्राम-धुमाटोला, विकासखंड-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) धन साय मरावी बता रहे हैं कि गाँव की कई बुजुर्ग महिलाओं को 9 माह में केवल 1 माह का पेंशन मिला है 8 माह का पेंशन बाकी है इनके खाते में पैसे नहीं भेजे जा रहे हैं इसके कारण ये महिलायें अपना जीवन यापन करने के लिए दूसरों से कर्ज ले रहे हैं जिसके कारण ये कर्जदार भी होते जा रहे है इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि निम्न समस्या पर अधिकारीयों को फोन करके दबाव बनाये जिससे कि इन गरीब महिलाओं की पेंशन की समस्या का निवारण हो सके| S.D.M.@9425736137, जिला CEO@ 7693515855, सरपंच@7247344001. ग्रामीण साहेब सिंह@9165695127
Posted on: Aug 18, 2017. Tags: DHANSHAY MARAVI
किसान स्वर: रासायनिक खाद से बीमारी बढ़ रही, इसलिए केंचुआ और गोबर खाद उपयोग करते हैं...
सीजीनेट जन पत्रकारिता यात्रा आज ग्राम-ठेंगाडांड,जिला- बिलासपुर (छत्तीसगढ़) पहुँची है वहां से धनसाय मरावी गाँव के आदिवासी किसान सोनू सिंह पोर्त से बात कर रहे है जो बता रहे है कि अभी खेती बोनी का समय आ रहा है तो खेती में जोताई चल रहा है और बता रहे है कि बाहर से जो रासायनिक खाद आता है उसका उपयोग नहीं करते है. गोबर खाद का उपयोग करते है, यूरिया डीएपी का उपयोग नहीं करते है | विदेशी खाद से तरह तरह की बीमारी बढ़ रही है, इसलिए ये लोग गोबर खाद का उपयोग करते है | धन साय बता रहे हैं कि इन किसान भाइयों की तरह और किसानों को भी केंचुआ खाद आदि का उपयोग करते हुए बेहतर धान, सब्ज़ी और दाल उगाना चाहिए जिससे अधिक लोग बीमारी का शिकार न हों. धन साय@9669383380