सीता मांग रही वर्दान मंदिर में ठाढ़े ठाढ़े....बघेली भाषा में भजन गीत-

ग्राम-उन्हारी, बहनी दरबार जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से अकलेश कुमारी के साथ रीनू कुमारी आज हमारे श्रोताओं को एक भजन सुना रहे है:
सीता मांग रही वर्दान मंदिर में ठाढ़े ठाढ़े-
सीता मांग रही वर्दान मंदिर में ठाढ़े ठाढ़े-
जो दशरत पिता तुम्हारी वो लगन ससुर हमारी-
मिलकर पैर छुअत धन दे रे मंदिर में ठाढ़े ठाढ़े-
सीता मांग रही वर्दान मंदिर में ठाढ़े ठाढ़े CS

Posted on: Jul 09, 2020. Tags: AKLESHKUMARI BGHELI SONG RINUKUMARI JAWA RIWA MP SONG VICTIMS REGISTER

पापा के दुआरे जा कदमवावे कुबीरा....बघेली भाषा में विवाह गीत-

दोंदर कालोनी, बहनी दरबार, ब्लॉक-जावा जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से सियाबती आज हमारे सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं को एक विवाह गीत सुना रही है:
पापा के दुआरे जा कदमवावे कुबीरा-
दाहे मटिया न लागीय की डारे-
ओहिं तारे रामजी के ताले-
ये साझे तोहे लाजी नामे  CS 

Posted on: Jul 09, 2020. Tags: BAGHELI SONG SIYABATI JAWA RIWA MP SONG VICTIMS REGISTER

हम 30 वर्षो से शासकिय जमीन कब्ज़ा करके बसे हैं, फार्म भरने पर भी नापी नहीं किये न पट्टा दिए...मदद करें-

ग्राम-गरभे बनगांव, पंचायत-लोहबड, ब्लॉक-जाबा जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) के निवाशी जगदीश यादव के साथ केमली और इन्द्र्बती बता रहे हैं कि 30 वर्षों से शासकिय भूमि को कब्जा करके अपने परिवार के साथ घर बनाकर खेती-बाड़ी करते हैं इनके साथ और भी कई लोग अपने-अपने परिवारों के साथ बसे हैं जहाँ पे वन अधिकार अधिनियम 2005 के तहत वहां के आदिवासियों ने दावा फ़ार्म भरा था mp वनमित्र में उसके बाद इनके गाँव में वन अधिकार समिति कि बैठक हुई कि वन समिति के तहत जमीन कि नापी करके सभी कबिजदारों को पट्टा दिया जायेगा फिर भी वहाँ पे बहुत सी आदिवासियों का काबिज जमीन नहीं नापा गया है न ही पट्टा दिया गया बोलने पर लिस्ट में नाम नहीं है बोलते हैं इसलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते हैं कि सम्पर्क अधिकारियों से बात करके दावा फार्म के नियम को मानते हुए इन्हें कब्ज़ा के आधार पर जमीन नापी करवाकर पट्टा दिलवाने में मदद करें: सम्पर्क नंबर केमली @ 8305542814 SDM @9754859545 (170782) CS

Posted on: Jul 09, 2020. Tags: JAGDISH YADAV JAWA RIWA MP KEMLI INDRBATI LAND PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

मै 15 वर्ष से जमीन कब्ज़ा करके परिवार सहित बसा हूँ, अभी तक पट्टा नहीं मिला है...मदद करें-

ग्राम-डभौरा बस्ती, ब्लॉक-जावा-जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से राममिलन कोल बता रहें हैं कि 15 वर्ष से ये डभौरा बस्ती के पश्चिम 558 नंबर जमीन में कब्ज़ा करके परिवार सहित झोपडी बनाकर रहते है इनके आस-पास पच्चासों लोग निवास करते हैं इनको काबिज जमीन का पट्टा नहीं मिला है तो ये सरकार से मांग करते हैं कि कब्ज़ा के आधार पर जमीन का निरक्षण कर पट्टा दिया जाये ताकि भविष्य में ये वहाँ पर घर बनाकर अपने परिवार को सुरक्षित रख सके इसलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते हैं कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके इन्हें जमीन का पट्टा दिलवाने में मदद करें: सम्पर्क नंबर @7024891084 जावा तहसीलदार @9993474875 (170479) CS

Posted on: Jul 09, 2020. Tags: JAWA RIWA MP LAND PROBLEM RAMMILAN KOL SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव से 5 किलोमीटर सड़क न होने से, मरीजों को चारपाई में लेटाकर पैदल चलना पड़ता है...

ग्राम-सोनाडाभर, पंचायत-घूमन, ब्लॉक-जावा जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) के निवासी दिनेशपाल बता रहे है कि इनके गाँव में सड़क नहीं है लगभग 500 सौ लोग 5 किलोमीटर किलोमीटर पैदल चलकर मेनरोड तक जाते है यदि गाँव में कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उसे चारपाई में लेटाकर हास्पीटल लेजाना पड़ता है वर्तमान में ही कल एक लड़के कि आकाशी बिजली गिरने के कारण मौत हो गई 100 नंबर पर फोन करने पर पुलिश आई पर रोड न होने के कारण 5 किलोमीटर पैदल चलकर आना पड़ा जबतक आदिवाशी लड़के को चारपाई में लेटाकर घर ले गया और घर में ही उसकी मौत हो गयी चुनाव के समय बोट लेने सभी नेता-मंत्री आते हैं पर जीतने के बाद 5 वर्ष तक कोई नहीं आते इसलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते हैं कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके इनके गाँव कि सड़क बनवाने में मदद करें ताकि इन्हें आने-जाने में सुविधा हो: संपर्क नम्बर @8827372393 दिव्यराज सिंह विधायक @8120866999 (170905) CS

Posted on: Jul 08, 2020. Tags: DINESHPAL JAWA RIWA MP PWD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download