इस पैकट्री के निकलने वाले पाउडर व पानी से बहुत से लोग बीमार हुए है
ग्राम-लांडीगढ़ भवानी पटना से गिरधारी पात्र जी बता रहे हैं कि वेदान्त कंपनी, आसपोन रेडमंड पानी को लेकर लाफ़रवाई कर रही है|यह पानी प्रदूषित है और इस कंपनी से निकलने वाली पानी से बहुत से जानवरों की मौत हो गई है| इस कंपनी के बाहर बाड़ा नहीं जिससे जानवर अंदर चले जाते है औरपानी पीकर उनकी मौत हो जाती है| इस पैकट्री के निकलने वाले पाउडर व हवा से बहुत से लोग बीमार हुए है, कुछ लोगों की मौत भी हो गई है|इस कंपनी का जिम्मेदार कौन होगा, यहाँ के कलेक्टर भी चुप हैं| कृपया इन लोगों की मदद करें ताकि कंपनी में सुधार लाया जा सके व कंपनी को सजा मिले|