हम लोगों ने नहर निर्माण में गाँव में साल भर पहले काम किया था, जिसका पैसा अब भी बकाया है...

ग्राम पंचायत-पोल्मी, विकासखण्ड-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से रामदयाल साहू एवं अन्य ग्रामीण बता रहे है कि पिछले वर्ष अप्रेल, मई में नहर निर्माण का 4 हफ्ते काम किया था, जिसका एक सप्ताह का पैसा रुका हुआ है. इस हेतु क्षेत्र के विधायक को मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराया, जल संसाधन विभाग के एस.डी.ओं. से भी कई बार शिकायत की गई है परन्तु अब तक कोई निदान नही हुआ| सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध है कि अधिकारियों को फोन कर दबाव बनाएं. तथा मजदूरी का पैसा दिलाने में मदद करे. कृपया इस नम्बर पर फ़ोन कर दबाव बनाए: S.D.O@9425558633.मिथिलेश मानिकपुरी @8964973228.

Posted on: Apr 09, 2018. Tags: MITHILESH KUMAR MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

2015 में बिजली आई लेकिन मात्र 3 महीने चली अब तक चालू नही हुई, मिट्टी तेल भी नही मिलता...

ग्राम-धुरसी, पंचायत-कांदावानी, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हपरित राम बता रहे है वर्ष 2013-2014 में गाँव में विद्युतीकरण का काम शुरु हुआ. 2015 में बिजली आई लेकिन मात्र 3 महीने चली जो अब तक चालू नही हुई, अभी अँधेरे में रहते है| पहले मिट्टी तेल मिलता था, लेकिन अभी वह भी नही मिल रहा है| बिजली चालू करवाने के लिए कुकदूर बिजली ऑफिस में आवेदन दिया| रात में बड़ी समस्या होती है. साँप, बिच्छु का डर बना रहता है. बच्चों की पढाई पर भी असर होता है. इसलिए सीजीनेट के साथियों से अनुरोध है, कृपया बिजली चालू करवाने में मदद करे. इन नम्बरों पर फ़ोन लगाए: सरपंच@7587175936, सचिव@9406066611. मिथिलेश मानिकपुरी@8964973228.

Posted on: Apr 08, 2018. Tags: MITHILESH KUMAR MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

हम 22 लोग कुंआ निर्माण में 3 साल से काम कर रहे हैं, अधिकारी मजदूरी का पूरा पैसा नही देते हैं...

ग्राम-धुरसी, ग्राम पंचायत-कान्दावानी, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
से भुग सिंह बता रहे है कि वर्ष 2014 में पंचायत द्वारा कुआ निर्माण का कार्य शुरू किया गया था जिसका काम का मजदूरी भुगतान अब तक नही हुआ है. लगातार तीन साल तक 22 लोगो ने 3-3 सप्ताह काम किया जिसका 2 वर्षो का पैसा अभी तक नही दिया गया है| इसकी शिकायत अधिकारियों से कई बार की गई है लेकिन कोई नही सुन रहा है. सीजीनेट सुनने वाले साथियों से निवेदन है कृपया रुका हुआ पैसा दिलाने में मदद करे. इन नम्बरों पर फ़ोन कर दबाव डाले: सरपंच@7587175936, सचिव@9406066611. अधिक जानकारी के लिए मिथिलेश माणकपुरी@8964973228.

Posted on: Apr 07, 2018. Tags: MITHILESH KUMAR MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

हम 40 परिवार हैं, न बिजली न पानी, नदी का पानी छान कर पीते हैं, हैंडपंप होता तो अच्छा होता...

ताड़ीदहरा मोहल्ला, ग्राम-नागाडबरा, पंचायत-माठपुर, विकासखंड-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से सुखीराम बैगा बता रहे हैं कि हमारे मोहल्ले में पानी की बहुत समस्या है लोगो को उपयोग के लिए नदी से पानी लाना पड़ता है, बरसात में भी नदी से ही गंदा पानी लाकर पीते है और अक्सर बीमार पड़ते हैं 40 घर इस समस्या से पीड़ित हैं और अधिकारियों से अनुरोध करते करते थक गए हैं, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि इन नंबरो पर बात कर निवेदन करें जिससे उनके मोहल्ले में पानी की समस्या का निराकरण हो सके: सरपंच@7898628506, सचिव@8349359323, PHE@7898883154, मिथलेश मानिकपुरी@8964973228.

Posted on: Mar 14, 2018. Tags: MITHILESH KUMAR MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

आज तक हमारे आदिवासी गाँव में पक्की सड़क का निर्माण नही हुआ, बरसात में तकलीफ होती है...

ग्राम-छिरहा, वनांचल क्षेत्र, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से इतवारी सिंह बता रहे हैं 15 साल हो चुके है अभी तक हमारे गाँव में पक्की सड़क निर्मित नही हुआ है| कच्ची सड़क होने के कारण बारिश के समय रास्ते में कीचड़ हो जाता है| स्थानीय निवासियों को चलने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है वाहनों से आने जाने में दिक्कत होती है | इसके लिए उन्होंने कई बार सरपंच, सचिव के पास आवेदन दिए लेकिन कोई सुनवाई नही हो पा रही है इसलिए सांथी सीजीनेट के सभी सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गये नंबरो पर बात कर निवेदन करें, जिससे गाँव में रोड़ का निर्माण हो सके | सरपंच@8435907642, सचिव@7389601456. मिथलेश@8964973228

Posted on: Feb 23, 2018. Tags: MITHILESH KUMAR MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download