पार लगा दे स्वर्ग वाली बीच फसे...गीत

भीम प्रसाद उत्तर प्रदेश से एक गाना सुना रहे हैं जिस का बोल है। पार लगा दे स्वर्ग वाली बीच फसे मझधार,,। अपनी संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 08050068000 इस नंबर पर कर सकते हैं।

Posted on: Oct 11, 2022. Tags: BHEEM HINDI PRASAD SONG UP

लाखो करोड़ो पारी आंसू बह रहे है... गीत

(उत्तरप्रदेश)से भीम प्रशाद गीत सुना रहे है :
लाखो करोड़ो पारी आंसू बह रहे है – संविधान के रचाइया दुनिया से जा रहे है-
ले कर के रात काली आया है छः दिसम्बर-
चुप चुप के रोये धरती आंसू बहाए अम्बर-
गाँधी भीम जी की आरती उतार रहे है...

Posted on: Jun 01, 2022. Tags: BHEEMPRSAD SONG UP

हमारे गाँव में लाइट नहीं हैं लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता हैं बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं कृ

ग्राम-लालापाल,जिला-दंतेवाड़ा,(छत्तीसगढ़) से भीमा मांडवी बता रहे हैं,की उनके गाँव में सरकारी से रोड लाइट हैंडपंप की कुछ सुविधा नहीं हैं,वहां के लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता हैं|उस गाँव में छोटे छोटे बच्चे हैं जो पदाई करना चाहते हैं,उनको पढाई करने में दिक्कत हो रही हैं|और सरकार से वैसे कुछ सुविधा नहीं होने के करण उस गाँव के कुछ ग्रामीण तेलंगाना सारपाका जाकर रहा रहे हैं,इसके लिए कलेक्टर से भी बात किये हैं|पर आज तक निराकरण नहीं हुआ अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं|संपर्क नंबर@7993586290. कलेक्टर@9407775757.

Posted on: Sep 27, 2021. Tags: BHEEMA MANDAVI CG LIGHT DANTEWADA LALAPAAL PROBLEM

हमारे गाँव में हैण्डपंप नहीं है,एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है,बहुत दिक्कत होती है...

ग्राम-सिद्दारम,पंचायत-गंगाराम, ब्लाक-टेकुलपल्लि, जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से मड़वि भीमा बता रहे है कि गाँव में हैण्डपंप नहीं है,गाँव में 17 साल से रह रहे हैं,14 परिवार हैं, वे लोग सरकार के जमीन पर घर बनाये है और घर का जगह का हर साल किराये देकर निवास कर रहे हैं, उनके गाँव में हैण्डपम्प नहीं है एक किलोमीटर दूरी से पानी लाना पड़ता है, पानी लाने में बहुत दिक्कत होती है,इस विषय में सरपंच के पास आवेदन भी दिए पर कोई सुनवाई नहीं हुई | इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके पानी की समस्या का समाधान करने में मदद करें: संपर्क@8374887083, MRO@9701346975, PO@9490957005. (170376) NM

Posted on: Jun 30, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM TELANGANA MADAVI BHEEMA WATER PROBLEM

15 साल से रह रहे है, गाँव में खेती करने से वन अधिकारी मना करते है, मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं...

ग्राम-चिंतलगुंपु, पंचायत-जनापुरम, ब्लॉक-मुलकलपल्लि ,जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से सोडी भीमे अपनी कोया गोंडी में बता रही हैं कि उनके गाँव में 16 घर है 15 साल की पहले से वहां रह रहे हैं, छत्तीसगढ़ से आये है, घर में 5 लोग रहते हैं, गाँव में खेती का काम करने से वन विभाग के अधिकारी मना करते है और खेती को जुताई नहीं करने देते है | इसलिए वे मजदूरी करके अपनी जीवन यापन कर रही हैं| संपर्क नंबर@9100338390. (169964) NM

Posted on: Jun 26, 2020. Tags: AGRICULTURE BHADRADI KOTTHEGUDEM TELANGANA FOREST SODY BHEEME

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download