जीते जी लकड़ी मरते जी लकड़ी हित का मासा...गीत सुना-

ग्राम-मवई, पोस्ट-अलहिया, जिला-बाँदा (उत्तरप्रदेश) से सुरेन्द्र पाल एक
गीत सुना रहे है:
जीते जी लकड़ी मरते जी लकड़ी हित का मासा-
लकड़ी का का जीवन क्या मरण कबीरा का खेल-
रचाया लकड़ी का जीते जी लकड़ी मरते जी लकड़ी-
जिसमे तेरा जन्म हुआ हो पलंग बना था लकड़ी-
का जिसमे तेरा जन्म होआ हो पलंग बना था-
लकड़ी का माता तुम्हारे लोरी सुनाये वो पलान्ना-
था लकड़ी का जीते जी लकड़ी मरते जी-
लकड़ी हित का मासा लकड़ी का...

Posted on: Nov 07, 2022. Tags: BANDHA PAL SONG SURENDRA UP

जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी देख तमाशा लकड़ी का ...

सुरेंद्र पाल ग्राम मवई जिला बांदा उत्तर प्रदेश से से एक गीत सुना रहे हैं
जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी
देख तमाशा लकड़ी का
क्या जीवन क्या मरण कबीरा
खेल रचाया लकड़ी का
जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी
खेल रचाया लकड़ी का...

Posted on: Aug 20, 2022. Tags: Song MawaiupSurendrapal

जौने घड़ी से आईयो मोसाफिर...गीत-

ग्राम-मवई, पोस्ट-अलहिया, जिला-बाँदा (उत्तरप्रदेश) से सुरेन्द्र पाल एक
गीत सुना रही है:
जौने घड़ी से आईयो मोसाफिर-
वो गाड़ी जाने वाली है-
राम नाम का टिकट कटा लो-
बाबुल से फरमाती है-
वो गाड़ी जाने वाली है-
जौने घड़ी से आईयो मोसाफिर...

Posted on: Jul 09, 2022. Tags: BANDHA PAL SONG SURENDRA UP

छु कर पढ़े खिताबें देखो दृष्टिहीन उन्नति करते...गीत

सुरेन्द्र पाल, तहसील-मरेरू, जिला-बांदा उत्तरप्रदेश से सीजी नेट के श्रोताओं को गीत सुना रहे हैं:
छु कर पढ़े खिताबें देखो दृष्टिहीन उन्नति करते पढ़ लिखकर आगे बढ़ते-
छु कर पढ़े खिताबें देखो दृष्टिहीन उन्नति करते पढ़ लिखकर आगे बढ़ते-
अठारह सनों मे जनवरी चार खाँस के कुकरे गाँव मे जार – जावड़ इददुम दिल आऊ तयार साइमन बेल पिता लगते पढ़

लिखकर आगे बढ़ते-छु कर पढ़े खिताबें देखो
दृष्टिहीन उन्नति करते पढ़ लिखकर आगे बढ़ते-
अठारह साल में दृष्टि गवाई पढ़ लिख ऐसी लिपि बनाई छः अक्षर भाई-
लिखने में उलटी चलते पढ़ लिखकर आगे बढ़ते...
@8736053567.

Posted on: Jul 06, 2022. Tags: BANDAUP MARERU SONG SURENDRA PAL

आवास के लिये भूमि का नाप लिया गया लेकिन आवास नहीं बना...

ग्राम-गंजो पारा, बड़ेकिलेपाल क्रमांक 3, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुरेन्द्र कुमार कर्मा बता रहे हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना से उनके नाम से आवास आया था, जिसका नापने का काम हो गया था लेकिन उसके कुछ दिन बाद उन्हें बोला गया कि सरकार बदल गयी है इसलिये आवास नहीं बनेगा, आवास बनवाने के लिये उन्होंने कई बार आवेदन दिया लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर आवास बनवाने में मदद करें: CEO@9406016762, सचिव@9479024328, सरपंच@9407972439. संपर्क नंबर@9406448537. (172037) (AR)

Posted on: Oct 09, 2021. Tags: AWAS BASTANAR BASTAR PROBLEM CG GUHAR KUMAR SURENDRA YOJNA

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download