हम लोग हैं ऐसे दीवाने, दुनिया को बदलकर मानेंगे...गीत-
रीवा (मध्यप्रदेश) से छोटू कोल एक देशभक्ति गीत सुना रहे हैं :
हम लोग हैं ऐसे दीवाने, दुनिया को बदलकर मानेंगे-
मंज़िल की धुन में आये हैं, मंज़िल को पाकर जायेंगे-
दो दिन की बहारें है जग में, क्या जुर्म किसी का चलता है-
जो जुर्म का सूरज लाख तपे,हर शाम को लेकिन ढलता है-
नफरथ के शोले दिल में है, हम उनको बुझाकर मानेंगे-
हम लोग हैं ऐसे दीवाने, दुनिया को बदलकर मानेंगे...
Posted on: Feb 18, 2020. Tags: CHHOTU KOL MP REWA SONG
सरपंच, सेकेट्री कार्यालय नहीं आते, पंचायत के काम पर ध्यान नहीं देते...मदद की अपील-
ग्राम-जुडोनी, तहसील-मनगवा, जनपद-गंगेव, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से श्याम सुंदर, बब्बू कोल और मोतीलाल कोल बता रहे हैं| सरपंच, सेकेट्री पंचायत में कोई काम नही कर रहे हैं| निवासियों का कहना है| अधिकारी गाँव के किसी काम को ध्यान नहीं देते हैं| पंचायत में आते नहीं है| कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं| गाँव में राशनकार्ड, आवास, योजना का मजदूरी भुकतान जैसे कई काम नहीं हो रहे हैं, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर बात कर जाँच कराकर उचित कारवाही कराने में मदद करें : अजीत पांडे (सेक्टरी)@9993215554. छोटू कोल@9016386992.
Posted on: Sep 08, 2019. Tags: CHHOTU KOL MP PROBELM REWA
जनवरी से फिर भू अधिकार यात्रा शरू करेंगे, हर भूमिहीन परिवार के लिए 5 एकड़ भूमि की मांग...
जिला-रीवा (म.प्र.) से छोटू कोल बता रहे है कि वे लोग 2013 से भू अधिकार यात्रा शुरू करके मध्यप्रदेश के 30-40 जिलो में लगातर 5 साल से पैदल यात्रा करके भूमिहीन परिवारो के नाम से 5 एकड़ जमीन सरकार से मांगने का प्रयास कर रहे है | जनवरी 2018 से पुनः भू अधिकार यात्रा शरू करने वाले है | वे कह रहे है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी और भूमिहीन परिवारों को 5-5 एकड़ जमीन नहीं मिलेगी तब तक वे पीछा नहीं छोड़ेंगे| इसलिए वे सभी साथियों से सहयोग की मांग कर रहे है और अनुरोध कर रहे हैं की अपने-अपने क्षेत्र से आन्दोलन करें और हर भूमिहीन परिवारों की लिए लड़ाई लड़े क्योंकि जब तक समाज, समाज की लड़ाई नहीं लड़ेंगे तब तक समाज आगे नहीं जायेंगा| छोटू कोल@8223888625.