नक्सलियों ने हमारे गाँव में आकर सब कुछ लूट लिया घर भी नहीं है

ग्राम-तालाउर गमंडी, ब्लाक-ओरछा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) ब्रिजलाल वड्डे जी कह रहे हैं कि वे एक पुलिस विभाग में कार्य करते हैं| और उनके गाँव में नक्सलियों का आतंक है| नक्सलियों ने हमारे गाँव में आकर सब कुछ लूट लिया| जिससे गाँव वालों के पास जरूरत की चीजें उपलब्ध नहीं है| और इनको सरकार की ओर से कुछ नहीं मिल पाया है| घर भी नहीं है, किराया के घर पे रहकर जीवन यापन कर रहे है | इनकी अपील है कि सरकार इन्हें रहने के लिए घर उपलब्ध कराएं|सम्पर्क@9407636945, जिला कलेटर@9425205669, CEO@9490957735.

Posted on: Jun 27, 2022. Tags: BRIJLAL CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANPUR REGISTER VICTIM WADDE

नक्सलियों ने हमारे गाँव में आकर सब कुछ लूट लिया घर भी नहीं है

ग्राम-तालाउर गमंडी, ब्लाक-ओरछा, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) ब्रिजलाल वड्डे जी कह रहे हैं कि वे एक पुलिस विभाग में कार्य करते हैं| और उनके गाँव में नक्सलियों का आतंक है| नक्सलियों ने हमारे गाँव में आकर सब कुछ लूट लिया| जिससे गाँव वालों के पास जरूरत की चीजें उपलब्ध नहीं है| और इनको सरकार की ओर से कुछ नहीं मिल पाया है| घर भी नहीं है, किराया के घर पे रहकर जीवन यापन कर रहे है | इनकी अपील है कि सरकार इन्हें रहने के लिए घर उपलब्ध कराएं|सम्पर्क@9407636945, जिला कलेटर@9425205669, CEO@9490957735.

Posted on: Jun 25, 2022. Tags: BRIJLAL CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYANPUR REGISTER VICTIM WADDE

लॉकडाउन में बाहर से आया हूँ, मुझे अभी काम नहीं मिल रहा है, मदद करे...

ग्राम+पंचायत-जतरी, ब्लॉक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से सुषमा के साथ में ब्रिजलाल बता रहे है कि वे लॉकडाउन में बाहर से आये थे और क्वारंटाइन में 14 दिन तक थे और अभी वे उनके घर वापस चले गए है उनको अभी कोई काम नहीं मिल रहा है और सरकार द्वारा 1000 रुपयें उनका खाते में नहीं आया है उनका कहना है कि काम मिलना चाहिए | इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे है कि दिए नंबर पर बात कर खाते में पैसा और काम दिलवाने में मदद करे : संपर्क@8827389351, C.E.O@9407803480. (170854) NM

Posted on: Jul 06, 2020. Tags: BRIJLAL CORONA PROBLEM REWA MP SONG SUSHMA VICTIMS REGISTER

वनांचल स्वर : पुराने ज़माने में जब धान कोदो पैदा नहीं होता था लोग महुआ आदि ही खाते थे...

ग्राम-पेंडारी, ब्लाक-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से ब्रेजलाल कुशवाह बता रहे है कि उनका गाँव जंगल के किनारे बसा हुआ है वहां से उनको जलाऊ लकड़ी मिलता है, आंवला, तेंदू, छार, बेलवा भी मिलती है पर्याप्त मात्रा में साल की लकड़ी मिलती है और उसके अलावा महुआ भी मिलता है उसका उपयोग दारु बनाने और उसको पीसकर लाटा बनाकर भी खाया जाता है और ढेकी से कूटकर लड्डू बनाकर सुखाया जाता है और फिर खाया जाता है| पुराने ज़माने जब धान कोदो पैदा नहीं होता था उस समय लोग महुआ खाकर जीवित रहते थे| महुआ का उपयोग आज भी किया जाता है. बाबूलाल नेटी@9669083404.

Posted on: Jun 07, 2018. Tags: BRIJLAL KUSHWAH SONG VANANCHAL SWARA VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download