राजस्थान सामान्य ज्ञान बता रहे हैं-
जिला-डोंगरपुर, ब्लाक-डोंगरपुर तहसील-असपुर (राजस्थान) से प्रकाश वीणा सामान्य ज्ञान के कुछ प्रशन सीजीनेट के श्रोताओं के सामने रखे हैं-
(1) गोल्डन सिटी किसे कहा जाता है ?
-जोधपुर |
(2) पिंक सिटी किसे कहा जाता है ?
-जयपुर |
(3) राजस्थान में पहाड़ों की नगरी किसे कहा जाता है ?
-डूंगरपुर |
(4) राजस्थान का वस्त्रों की नागरी किसे कहा जाता है ?
बिलवाड़ा |
(4) राजस्थान का चेरापुंजी किसे कहा जाता है ?
-मांसवाड़ा |
संपर्क नंबर@ 8003475825.
Posted on: Jun 08, 2022. Tags: ASPUR DUNGARPUR GENERAL KNOWLEDGE RAJASTHAN
धीरे-धीरे देश को आगे बढ़ाना है...देश भक्ति गीत-
राजस्थान से बवीर कुमार एक देश भक्ति गीत सुना रहे हैं:
कर्म वीरो देश में नवज्योत लाना है-
धीरे-धीरे देश को आगे बढ़ाना है-
कुछ लोग हैं जो अपने बच्चो को-
अनपढ़ रखते हैं-
अनपढ़ रख के उनके जिन्दगी बेकार करते हैं...(AR)
Posted on: Mar 20, 2021. Tags: BVAIR KUMAR DESHBHAKTI SONG RAJASTHAN
घनश्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है...भजन-
बीकानेर (राजस्थान) से नारायण एक भजन सुना रहे हैं
घनश्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है-
मुस्कान तेरी मोहन घायल कर जाती है-
सोने की होते तो क्या करते तुम मोहन-
जब बांस की होकर भी दुनिया को नाचते हो-
घनश्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है...(AR)
Posted on: Mar 06, 2021. Tags: BIKANER NARAYAN RAJASTHAN SONG
बच्चो के लिये जनरल नॉलेज...
डोंगरपुर, राजस्थान से प्रकाश मीणा जो दृष्टिबाधित हैं, बच्चो के लिये जनरल नॉलेज बता रहे हैं, जिससे वे बच्चे जो गाँव में रहते हैं, इंटरनेट की सुवधा से दूर हैं, जिनके पास केवल एक छोटा फोन है जिससे केवल बात कर सकते हैं, दूसरे वे बच्चे जो देख नहीं सकते केवल सुन सकते हैं, इसे सुन सके और सीख सकें| एसी जानकारी रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर रिकॉर्ड कर सकते हैं| (AR)
Posted on: Aug 01, 2020. Tags: DONGARPUR EDUCATION PRAKASH MINA RAJASTHAN SONG VICTIMS REGISTER
बच्चो के लिये जनरल नॉलेज...
डोंगरपुर, राजस्थान से प्रकाश मीणा जो दृष्टिबाधित हैं, बच्चो के लिये जनरल नॉलेज बता रहे हैं, जिससे वे बच्चे जो गाँव में रहते हैं, इंटरनेट की सुवधा से दूर हैं, जिनके पास केवल एक छोटा फोन है जिससे केवल बात कर सकते हैं, दूसरे वे बच्चे जो देख नहीं सकते केवल सुन सकते हैं, इसे सुन सके और सीख सकें| एसी जानकारी रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर रिकॉर्ड कर सकते हैं| (AR)