पीड़ितों का रजिस्ट: नक्सलियों ने गांव में आकर कोशिश करते है...
ग्राम पंचायत-बागमुंडी (पनेडा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से गंगोराम कवासी बता रहे हैं, उनके गांव में नक्सली लोग आते जातें रहते हैं, उनका बात नही मानने पर आदिवासी लोगो को मरने का कोशिश करते है, और पुलिस लोग भी दबाव डालते है| उनका कहना हैं कि लड़ाई बंद करें शांति से रहें| अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@76772884447.