करो भाई वृक्ष की रखवाली वृक्ष की महिमा बड़ी निराली...वृक्षों पर कविता -

ग्राम-बहादुरपुरा, तहसील-सतवा, जिला-देवास (मध्यप्रदेश) से तारा सिंह अवयाम एक कविता सुना रही है :
करो भाई वृक्ष की रखवाली-
वृक्ष की महिमा बड़ी निराली-
पानी से बहती मृदा को रोके-
वृक्षों से निकालने वाले-
प्राणी को रोगी न ठोके-
देता है हमे जीने के लिए प्राण वायु-
रक्षा करेंगे जब तक रहेंगी हमारी आयु...

Posted on: Apr 22, 2017. Tags: SONG TARA SINGH AVAYAAM VICTIMS REGISTER

भूख से बचने का सवाल भैया, भूख से बचने का सवाल है...भुखमरी गीत

ग्राम-बाधकपुरा, तहसील-सतवास, जिला-देवास, (म.प्र.) से तारा सिंह अवायाम एक गीत सुना रहे है जो भुखमरी पर आधारित हैं:
भूख से बचने का सवाल भैया-
भूख से बचने का सवाल है-
ये खाने का सवाल हैं भैया-
ये खाने का सवाल हैं-
ये रोने का सवाल हैं भैया
ये रोने का सवाल हैं...

Posted on: Nov 04, 2016. Tags: SONG TARA SINGH AVAYAAM VICTIMS REGISTER

नन्दी ने किना रे गौरी चली रे गौरी रे दौड़...भीली दीपावली गीत

ग्राम-बहादुरपुरा, तहसील-सतवा, जिला-देवास (म.प्र.) से तारा सिंह अवायाम एक भीली दीपावली गीत सुना रहे हैं :
नन्दी ने किना रे गौरी चली रे गौरी रे दौड़-
खेतो ने सीढी रे गौरी चली रे गौरी रे दौड़-

Posted on: Oct 27, 2016. Tags: SONG TARA SINGH AVAYAAM VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download