5 वर्षो से कुछ लोग घर में कब्ज़ा कर लिए, पंचायत से राशन नहीं मिलता, भीख मांगकर खाना पड़ता है...मदद करें
मुन्नालाल यादव अपनी समस्या जगदीश यादव के साथ आवगत कर रहे हैं ये ग्राम-ओबरी पंचायत-बोसड ब्लॉक-जाबा जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) के निवासी हैं इनका उम्र 75 वर्ष है इन्हें 5 वर्षों से पंचायत से राशन नहीं मिला अभी ये इधर-उधर से भीख मांगकर खाते है 2-3 दिन में एकाद बार खाना मिलता है उसी को खाकर रहते है सरपंच-सचिव के पास जाने से कुच्छ नहीं है इसलिए नहीं मिलेगा बोलते हैं और इनका घर ओबरी में है पर गाँव के कुच्छ पंडित लोग इनके घर में कब्ज़ा कर लिए है जिसके कारण इन्हें दुसरे गाँव में घूम-घूम के रहना पड़ता है घर के लिए कई बार इलाके के थाने में कम्पलेन किये पर कोई सुनवाई नहीं हुआ इसलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके इन्हें राशन और इनका घर दिलवाने में मदद करें:संपर्क नंबर @ 9109784723 अखिलशाह श्रीवास्तव CEO@9407803480 (170310) CS