हमेशा बेबच भारतवासी...कविता-

जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से संदीप कुमार कुशवाहा एक कविता सुना रहे है:
हमेशा बेबच भारतवासी-
अपना भारत वाडा महान-
इच्छा है मन वक्त इतने-
हो भारत की ऊँची शान-
माँ पिता और गुरुओ का-
करते रहे सदा सम्मान...

Posted on: Jul 04, 2022. Tags: KAVITA SATNA MP SONG

हमसे मिली हैं पुवते आजाद हिन्द को...कविता-

(उतरप्रदेश) गाजीपुर से सनोज यादव कविता सुना रहें हैं:
हमसे मिली हैं पुवते-
आजाद हिन्द को-
होने नही देंगे हम-
बर्बाद हिन्द को-
तुम मुझे खून दो-
मैं तुम्हे आजादी दूंगा...(RM)

Posted on: Feb 20, 2021. Tags: KAVITA UP

पूछूँ तुमसे एक सवाल झटपट उत्तर दो गोपाल...कविता-

जिला-पूर्णिया (बिहार) से खगेश कुमार कविता सुना रहें हैं:
पूछूँ तुमसे एक सवाल-
झटपट उत्तर दो गोपाल-
मुन्ना के क्यों गोरे गाल-
पहलवान क्यों ठोके ताल-
भालू के क्यों इतने बाल-
चले साँप क्यों तिरछी चाल-
नारंगी क्यों होती लाल...(RM)

Posted on: Feb 17, 2021. Tags: KAVITA

झिमिर झिमिर पानी बरसे...कविता-

जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कैलाश सिंह पोया कविता सुना रहें हैं:
झिमिर झिमिर पानी बरसे-
कड़ कड़ कड़ बादल चमके-
हवा हर हर चल रहा हैं-
पान पत्ता सर सर सर-
करके गिर रहा हैं...(RM)

Posted on: Feb 17, 2021. Tags: KAVITA

चाँद का कुरता हट कर बैठा...कविता-

जिला-पूर्णिया (बिहार) से खगेश कुमार कविता सुना रहें हैं:
चाँद का कुरता हट कर बैठा-
चाँद एक दिन माता से यह बोला-
दिलवा दो माँ मुझे ऊन का-
मोटा एक झिंगोला...(RM)

Posted on: Feb 16, 2021. Tags: KAVITA

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download