मछली जल की रानी है...कविता-

नया रायपुर (छत्तीसगढ़) से अनमोल कुमार चंद्राकर कविता सुना रहे है:
मछली जल की रानी है – जीवन उसका पानी है – हाथ लगाओ डर जाती है-
बाहर निकालो मर जाती है...(RM)

Posted on: Jan 24, 2021. Tags: KAVITA SONG VICTIMS REGISTER

चंदा मामा दूर के पुए पकाए चूर के...कविता-

जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सोना धुर्वे कविता सुना रहें हैं:
चंदा मामा दूर के पुए पकाए चूर के-
आप खाए ताली में-
मुन्ने को दिए प्याली में-
प्याली गयी टूट-
मुन्ना गया रूट-
लायेंगे हम प्यालियाँ-
बजा बजा कर तालियाँ...(RM)

Posted on: Jan 19, 2021. Tags: KAVITA SONG VICTIMS REGISTER

जिस धरती को छीर कर निकली हो कोदई माता...कविता-

जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से राजू राना कविता सुना रहें हैं:
जिस धरती को छीर कर निकली हो कोदई माता-
जहाँ कि मिट्टी में फुला हूँ चिकटराज का आशीर्वाद-
जिसकी सीमा की पहरेदारी करते हो बैरव बाबा-
जहां मिलती हो अब भी राम गमन की निशानियाँ-
जहाँ पहाड़ो को छाती चिर कर-
आसमान की उचाईयों से गिरती हैं नदियाँ...(RM)

Posted on: Jan 18, 2021. Tags: KAVITA SONG VICTIMS REGISTER

आसमान में निकले तारे...कविता-

जिला-बड़वानी (मध्यप्रदेश) से परदेश कविता सुना रहें हैं:
आसमान में निकले तारे-
देखो कितने प्यारे प्यारे-
चंदा मामा आओ ना-
आकर मुझे सुलाओ ना-
रोज रात को आते हो-
दिन में क्यों छुप जातें हो...(RM)

Posted on: Jan 17, 2021. Tags: KAVITA SONG VICTIMS REGISTER

खड़ा हिमालय बता रहा है डरो न आंधी पानी में...कविता-

जिला-कोरबा (छत्तीसगढ़) से किशन नन्द विश्वकर्मा कविता सुना रहें हैं:
खड़ा हिमालय बता रहा है डरो न आंधी पानी में-
खड़े रहो अपने पथ पर सब कठिनाई तूफानी में-
डिगो न अपने प्रण से तो सब कुछ पा सकते हो प्यारे-
तुम भी ऊंचे हो सकते हो छू सकते नभ के तारे...

Posted on: Jan 17, 2021. Tags: KAVITA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download