Impact : मुझे खाद नहीं मिल रहा था सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने 5-6 दिन बाद मिल गया...
ग्राम-उभेगाँव, ब्लाक+जिला-छिन्दवाडा मध्यप्रदेश से झाड़ूराम विश्वकर्मा बता रहे है कि उनको सोसायटी से खाद नहीं मिल रहा था तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में एक सन्देश रिकॉर्ड किये करने 5-6 दिन के अन्दर उनको खाद मिल गया | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारी को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क नम्बर@9630071995.
Posted on: Jul 18, 2020. Tags: CHHINDWARA MP IMPACT FERTILIZER JHADURAM VISHVKARMA
किसानो को खाद न मिलने पर बहुत ही समस्या -कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत उबेगांव विकासखण्ड छिंदवाडा जिला छिंदवाडा मध्यप्रदेश से झाडूलाल विशकर्मा जी बता रहें है| कि उनके गांव में चार ट्रक उरिया आ चूका है लेकिन अभी तक मुझे मिला नही | उनका कहना है मै अपने समिति में दस बार जा चूका हूँ फिर भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है | और ये भी बता रहें है हमारे गांव में 75 प्रतिशत लोगों को ये सुविधा नहीं मिली है इसीलिए सीजी नेट सूनने वाले सभी संथियों से मदद की अपील करते है हमारे समस्या का समाधान करवाये |संपर्क न.@ 9630071995 प्रधानजी छिंदवाडा कार्यालय.07162247301,2473182473
Posted on: Jul 04, 2020. Tags: AGRICULTURE CHHINDWADA JHADULAL PROBLAM VISHKARMA
Impact : शौचालय नहीं था, जिससे दिक्कत हो रही थी, अब शौचालय बन गया है...
ग्राम-तीरों टोला धवाडांड, ब्लाक-जरीडी, जिला-बोकारो, झारखण्ड राज्य के शिवनारायण माथुर बता रहे हैं कि उन्होंने 21 जनवरी 2020 को सीजीनेट में एक समस्या रिकॉर्ड किया था, जिसके बाद उनको शौचालय मिल गया है इसलिये वे मदद करने वाले सभी साथियों और विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@9905890480. (AR)
Posted on: Jun 25, 2020. Tags: BOKARO IMPACT STORY JHARKHAND SHIVNARAYAN MATHUR
अकबर बीरबल की कहानी...
देखाहुवा कला, जिला-गढ़वा, झारखण्ड से संतोष कुमार गुप्ता बच्चो के लिये एक कहानी सुना रहे हैं:
एक बार बादशाह बीरबल से बोले देने वाले का हाँथ हमेश ऊँचा ही रहता है, लेने वाले का हाँथ हमेशा नीचा हि रहता है, बीरबल बोले कभी कभी इसके विपरीत भी होता है, बादशाह बोले कब ऐसा होता है, बीरबल बोले नाक में सुंघनी लेते समय ऐसा होता है, ये सुनकर बादशाह प्रसन्न हुये| (AR)
Posted on: Jun 22, 2020. Tags: GARHWA JHARKHAND SANTOSH KUMAR STORY
घर जाने के लिये 20 दिन से कोशिश कर रहे हैं लेकिन काम नहीं हो पा रहा है...
ग्राम, पोस्ट-रारो, थाना-डंडई, जिला-गढ़वा (झारखण्ड) से संतोष कुमार गुप्ता बता रहे हैं उनका भाई लॉकडाउन के कारण ग्राम सफरी, तहसील माधवगढ़, जिला सतना मध्यप्रदेश में फंस गये हैं, वे रेलवे ब्रिज का काम करते हैं, लॉकडाउन के कारण दो माह से काम बंद है, वे घर जाने के लिये 20 दिन से प्रयास कर रहे हैं, आवेदन दे चुके हैं लेकिन कुछ नहीं हो पा रहा है, खाने का साधन खत्म हो चुका है, संतोष कुमार सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि उनके भाई को घर पहुंचवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9511631286, संतोष कुमार गुप्ता@9608842999. (167822) (AR)