मुझे निराशी पेंशन 2012 से नहीं मिल रहा हैं, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद की अपील-
शांतिनगर, ब्लाक-नारायणपुर, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुखसागर ध्रुव साथ में सोनाई ध्रुव बता रहे हैं, उनके निराशी पेंशन पहले मिलता था, 2012 से अब नही मिल रहा हैं, और वे बचपन से विकलांग हैं, कुछ कर नही पाते हैं, इसके लिए उन्होंने कई बार बोल चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@9479163349. GT