एक दिल तरिया ,बालम गले जरिया...भोजपुरी गीत-

मुंबई महाराष्ट्र से समीर एक भोजपुरी गीत सुना रहे है :
एक दिल तरिया-
बालम गले जरिया-
पहुच ले की न-
उठ जी मा तरिया-
पहुच ले की न-
हर सुनलिका जरिया में-
को दिखाला...

Posted on: Dec 10, 2021. Tags: BHOJPURI SONG MH MUMBAI SAMEER

मेरी पत्नी को अस्थमा की बीमारी है, काम बंद है, दवाई खरीदने को पैसे नहीं है, कृपया मदद करें...

विजय गेनू कामले कोलाबा, कफ परेड डॉ बाबा साहब अम्बेडकर नगर रूम नम्बर 2596 मुंबई में रहते है बता रहे है कि वे गेटवे ऑफ इंडिया में फेरी का काम करते थे लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया है, घर में गैस नहीं है, उनकी पत्नी को अस्थमा की बीमारी है उसके लिए दवाई खरीदने के लिए पैसे नहीं है, वे बहुत समस्याओं से जूझ रहे है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके उनकी समस्याओ का समाधान करने का प्रयास करें : संपर्क नम्बर@9137030614, 9152264072. (169275) DW

Posted on: Jun 06, 2020. Tags: CORONA PROBLEM MUMBAI MH SONG VICTIMS REGISTER VIJAY GENU KAAMLE

मुंबई : लॉकडाउन में फंसे है, खाने को राशन नहीं है, बहुत परेशान है, कृपया मदद करें...

मंजीत कुमार झा नाला सोपारा ईस्ट पालघर मुंबई में रहते है, वे बता रहे है कि उनके पिताजी ऑटो चलाते है लेकिन लॉकडाउन के कारण सब बंद है उसके कारण इनके पास पैसे भी ख़तम हो गए है और राशन भी नहीं खरीद पा रहे है | खाने की बहुत दिक्कत हो रही है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि अधिकारियो से बात करके राशन दिलवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@7499820472. (168033)

Posted on: May 21, 2020. Tags: CORONA PROBLEM MANJIT KUMAR JHA MUMBAI MH SONG VICTIMS REGISTER

Impact : लॉकडाउन में फसे थे खाने की व्यवस्था नही थी, अब व्यवस्था हो गया है...

ग्राम-खार कोपर, सेक्टर 17 उलवा, तहसील-पनवेल, जिला-रायगढ़ न्यू मुंबई से मुकेश पवार बता रहे हैं कि बुरहानपुर मध्यप्रदेश के निवासी हैं, 4 माह से वहां रह रहे हैं,
काम करने आये थे, लॉकडाउन में फंसे हैं, काम बंद है उन्हें खाने की समस्या हो रही है, उन्होंने हेल्पलाइन नंबरों पर मदद के लिये बात करने की कोशिश किया लेकिन बात नहीं हो पा रही थी, इसलिये सीजीनेट के श्रोताओं से मदद की अपील किया| और अब उन्हें राशन मिल गया है अब वे खुश हैं और सीजीनेट और सम्बंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@9179513933.

Posted on: May 13, 2020. Tags: CORONA IMPACT MH MUMBAI NEW RAIGARH SONG VICTIMS REGISTER

बच्चो ने शुरू किया मोबाईल सत्याग्रह ऐप के माध्यम से लोगो की मदद...

सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से रचिता डाबरे बता रही हैं उन्होंने सीजीनेट स्वर के ऐप मोबाईल सत्याग्रह से एक समस्या को हल कराने के लिये उठाया था, जिसमे झारखण्ड राज्य के बोकारो जिले से लोगों ने वन विभाग में काम किया था, जिसका मजदूरी का पैसा मजदूरों को नहीं मिला था, इस समस्या के संबंध में रचिता ने संदेश को रिकॉर्ड करने वाले रिपोर्ट से बात की और उनसे वन विभाग के अधिकारी का मोबाईल नंबर लेकर उनसे बात किया, जिससे पता चला उनका ट्रांसफर हो चुका है तब उन्होंने कार्यरत अधिकारी का नंबर लिया और उनसे बात किया अधिकारी बोले मजदूरों को पैसा दे दिया गया है, तब उन्होंने समस्या को समस्या की लिंक अधिकारी को दिया और समस्या को हल कराने में अपना सहयोग दिया, इस तरह से श्रोताओ आप भी समस्याओं को हल कराने में अपना सहयोग दे सकते हैं|

Posted on: Mar 25, 2020. Tags: MH MUMBAI RACHITA DABARE SONG STORY VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download