आंगनवाड़ी भवन नहीं हैं, किराए का पैसा सहायिका को अपनी जेब से देना पड़ता है कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-भीमडोंगरी, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से रविशाह पन्द्रे के साथ में हेम मरकाम है जो बता रही हैं कि यहाँ आंगनवाड़ी भवन निर्माण नहीं हुआ है, जिसके कारण वह किराये के मकान पर चल रहा है इसके लिए इन्हें कोई पैसा नहीं दिया जाता, यहाँ पर 34 बच्चे प्रवेश लिए हुए हैं संचालन 2014 से किया गया है और सरकार मकान के किराए का पैसा भी नहीं दे रही है जिससे इसे चलाने में बहुत दिक्कत हो रही हैं इसलिए वे सीजीनेट सुनने वाले साथियो से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो को फ़ोन कर दबाव बनाये ताकि इनके गाँव में आंगनवाड़ी भवन बन सके | सुपरवाईजर@7697874524, कलेक्टर@9977742118. रवि@9303956400

Posted on: Aug 07, 2017. Tags: RAVIKANT SHAH PANDRE SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में लगभग 60 लोगो का वृद्धावस्था पेंशन 3 महीने से नहीं दिया गया, कृपया मदद करें...

ग्राम-कर्राटोला, पंचायत-ताराडांड, विकासखण्ड-जैतहरी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से रविकान्त शाह पन्द्रे ग्रामीणों से चर्चा के बाद गाँव के बुज़ुर्ग साथी छोटेलाल जी उन्हें बता रहे है कि उनको पिछले 3 महीने से पेंशन नही दिया जा रहा है | उनके जैसे ही गाँव के और लगभग 60 लोगो का वृद्धावस्था पेंशन 3 महीने से रुका हुआ है | तो इनकी मांग है कि इनका पेंशन का पैसे मिल जाये ताकि इनका गुजर बसर हो सके | इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि कृपया इन अधिकारियों को फोन कर दबाव डालें: कलेक्टर@9425168667, जिला पंचायत C.E.O@9753725845, सरपंच@9669041490. रवि@8602008777

Posted on: May 26, 2017. Tags: RAVIKANT SHAH PANDRE SONG VICTIMS REGISTER

आजादी के 70 साल बाद हमारे आदिवासी गाँव में बिजली नहीं है, कोई अधिकारी मदद नहीं करता...

रविकांत पंद्रे सीजीनेट जान पत्रकारिता यात्रा के साथ आज ग्राम- पचडीपानी, पंचायत-लखनपुर, ब्लॉक-जैतहरी, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) में पहुंचे हैं अभी उनके साथ गाँव के सरपंच रामखेलावन सिंह हैं जो बता रहे है कि उनके गाँव पचडीपानी में देश आजाद हुआ है तब से बिजली नहीं लगा है| इनके गाँव 16 आदिवासियों के घर है जनसँख्या 75 हैं | इसके लिए इन्होने विधायक, कलेक्टोरेट और मुख्यमंत्री को भी आवेदन दिए थे, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई| कृपया इन अधिकारियों को फोन करें कलेक्टर@94251686667, सचिव@9424333926, जिला पंचायत CEO@9753725845, अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें सरपंच@9165709328. रवि@8602008777.

Posted on: Jan 19, 2017. Tags: RAVIKANT SHAH PANDRE SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव के पारों तक पक्की सड़क नहीं है, एक पारे में जाने के लिए नदी भी पार करना पड़ता है...

ग्राम-डिडवापानी, पंचायत-जमुड़ी, विकासखंड-जैतहरी, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से रविकांत शाह पंद्रे साथ में गाँव के साथी चन्द्रबली सिंह मसराम हैं जो बता रहे है कि उनके गाँव में रोड की बहुत समस्या है, गांव तक रोड तो आई है पर वो अंदर के पारो को नहीं जोड़ती है एक पारा नदी के दूसरी और है जिसमे पुल नहीं है इन सब के कारण आने जाने में ख़ास तौर पर बरसात के दिनों में बहुत दिक्कत होता है. वे बता रहे है कि गाँव से मेन रोड की दूरी 3-4 किलोमीटर है, इनके गाँव में 55 घर है जनसँख्या 300 है, इसके लिए इन्होने पंचायत में शिकायत किये थे लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे है| कृपया जिला पंचायत CEO@9753725845, सरपंच@9753644547 को फोन कर दबाव बनाएं.रवि@8602008777.

Posted on: Jan 18, 2017. Tags: RAVIKANT SHAH PANDRE SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Teachers now come regularly to our village school, education better...

ग्राम-पोड़ी बहारमुंडा, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से रविकांत शाह पंद्रे बता रहे है कि उनके गाँव के सरकारी हाईस्कूल में शिक्षक-शिक्षिका स्कूल में समय से नहीं आते थे और किसी भी समय घर चले जाते थे इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही थी. इस विषय पर कही कोई नहीं होने पर इसके सम्बन्ध में इन्होने 22 दिसम्बर 2016 को एक सन्देश रिकॉर्ड किया था रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों ने अधिकारियो के ऊपर दवाब बनाया, अब शिक्षक-शिक्षिका समय से स्कूल आते हैं और समय पर घर जाते है पढ़ाई ठीक से हो रही है इसलिए वे उनके समस्त ग्रामवासियों की और से सीजीनेट के सभी साथियों को कलेक्टर को धन्यवाद दे रहे है. रवि@8602008777

Posted on: Jan 18, 2017. Tags: EDUCATION RAVIKANT SHAH PANDRE SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download