कोयलिया बोले अमवा के डाल पर...गीत-
जिला-छिंदवाडा (मध्यप्रदेश) से राजाराम यदुवंशी एक गीत सुना रहे हैं:
कोयलिया बोले अमवा के डाल पर-
ऋतु बसंत के देत संदेशवा-
नव करे अर्पण कुंजत भँवरा-
हमरे संग रस रंगरलिया-
कोयलिया बोले अमवा के डाल पर...(AR)
Posted on: Mar 10, 2021. Tags: CHHINDWADA MP RAJARAM YADUVANSHI SONG
मक्का के फसल में लगने वाले कीटनासक नस्ट करने का उपचार.....
ग्राम-उबेगाँव, विकाशखंड-छिन्दवाडा जिला-छिन्दवाडा (मध्यप्रदेश) से सग्गनसाह मरकाम के साथ शंकरलाल ब्रम्हे जुड़े हैं जो ग्रामीण क्रषि पदधिकारी है हमारे किसान भाइयों को बता रहे हैं कि जो मक्का कि खेती करते हैं तो मक्का कि खेती में फल आर्मिवर्म का प्रकोप ज्यादा देखने को मिलता है तो इसके लिए इमावेक्टिन बेन्जेवेट ये एक मक्का के फसल में लगने वाले फल आर्मिवर्म और वार्म के लिए बहुत ही सफल और कारगर कीटनासक है आप इसे 100 ग्राम इमावेक्टिन बेन्जेवेट ले करके 10 गिलास पानी में घोल करके पम्प में आप 1 गिलास पानी डाल करके जो इस्प्रे पम्प है सामने का नोजल को थोड़ा ढीला करके बूंद-बूंद करके मक्के के पौधे में आप उसके कोन में डालिए ताकि फल आर्मिवार्म जहाँ छिपा हुआ रहता है ओ नस्ट हो जाता है सम्पर्क करके और विस्तार से जानकारी ले सकते हैं: सम्पर्क नम्बर @7747968488 (170954) CS
Posted on: Jul 07, 2020. Tags: AGRICULTURE CHHINDWADA MP SAGGNSAH MARKAM SHANKARLAL BRMHE SONG VICTIMS REGISTER
बेटी बचाने के लिए समाज को एक सुझाव: शादी में आठवाँ फेरा बेटी बचाने के संकल्प के लिए हो...
ग्राम-उभेगाँव, जिला-छिन्दवाडा (मध्यप्रदेश) से माला धुर्वे समाज को एक सुझाव दे रही हैं
और कह रही हैं कि हमारे समाज में जब दो लोग शादी के पवित्र बंधन से एक होते है तो वेद एवं शास्त्र के अनुसार सात फेरो के साथ सात वचन लेने होते हैं तो ये कह रही है कि इसमें एक और फेरा जोड़ना चाहिए, आठवाँ फेरा जिसमे नवदंपत्ति को बेटी बचाने का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि यदि बेटी ही नहीं होगी तो बहू कैसे लायेंगे, फेरे कौन लेगा...
Posted on: Sep 10, 2018. Tags: BETI BACHAO CHHINDWADA MALA DHURVE MP SONG VICTIMS REGISTER
कोयावंसी कोयतुर आंदुर, दाई न विनय के जागा...गोंडी सुमरनी गीत-
ग्राम-कौड़िया, तहसील-पांडुना, जिला-छिंदवाडा (मध्यप्रदेश) से रंजना उईके एक सुमरनी गीत सुना रही हैं :
कोयावंसी कोयतुर आंदुर, दाई न विनय के जागा-
लिंगो न विनय के जागा-
बड़ा हो दाई कछारगढ़ से बिगड़ी ही मा बनी की-
तैतीस करोड़ देवता ला माता कली कंकाली दाई-
गोंडी वंस ता बूढी माता बड़ा सदा सा दाई-
गोंडी वंस ता बूढी माता मावा सदा सा दाई...