कई बार राशन कार्ड के लिये आवेदन दे चुके है लेकिन काम नहीं होता-

ग्राम-पुसगाँव, पचांयत-पालकी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से रन्नो बता रही हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है जिससे सराकरी योजनओं का लाभ नहीं मिलता है, राशन नहीं मिलता है, दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | कार्ड बनवाने के लिये आवेदन पत्र कार्यालय में दिये हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के सभी श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सरपंच@9406350230. सचिव@9424140996. CEO@9422505669. (संपर्क नंबर) जयमती@7648022379.

Posted on: Dec 15, 2019. Tags: CG NARAYNPUR PROBLEM SONG SUKHDAI ATRAM VICTIMS REGISTER

सालिक सिलो रिलो दादा...गोंडी गीत-

ग्राम-बोरगाँव, पंचायत-गाबडोंगरी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुखदाई आतराम एक गोंडी गीत सुना रही हैं :
सालिक सिलो रिलो दादा-
आगा बगा डोर वातुर दादा ले-
सीजीनेट लेयोर दादा सीजीनेट लेयोर-
बारा कियेलार वातोर दादा बारा कियेलार-
समस्या तुन ओयोले वतुन समस्या वतुन...

Posted on: Dec 08, 2019. Tags: CG GONDI NARAYANPUR SONG SUKHDAI ATRAM

किये शौचालय का निर्माण नही मिला धन राशि, शिकायत का कोई असर नही, कृपया मदद करे...

ग्राम पंचायत-भाटपाल, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुखदाय आत्रम और उनके साथ है ग्रामीण जना बता रहे है ग्राम पंचायत आश्रित गाँव बूरवाल से मनको बाई बता रही है शौचालय बनाने के पश्चात नही मिला धन राशि समस्या बता रहा है, बताया जा रहा है शौचालय निर्माण करने के लिए किया गया घरों खर्च और बनाया गया शौचालय परन्तु नही मिला सरकार की ओर से धन राशि जिसका शिकायत ग्राम पंचायत स्तर पर जानकारी अवगत कराया गया परन्तु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही किये इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिकारियो से बात कर शौचालय निर्मित धन राशि दिलाने में सहयोग करे. CEO@9425263888. सरपंच@7265968343. सचिव@7000426068. सम्पर्क@9691168687.

Posted on: Dec 02, 2019. Tags: NARAYANPUR CG SONG SUKHDAI ATRAM VICTIMS REGISTER

स्वागतम गीत : भावों का जगमग धार लिए श्रध्दा आरती उतारे...

ग्राम-छेरिबेड़ा, जिला-नारायणपुर, (छत्तीसगढ़) से सुखदाय आत्रम उनके साथ है स्कूली छात्रा काजल और अलका एक स्वागत गीत सुना रहे हैं:
भावों का जगमग धार लिए श्रध्दा आरती उतारे-
आगत का स्वागत अभिनन्दन , वाणी-वीणा झनकार रही-
आये तो हमरा है सिन्धु, हृदयों को मधुर मिलन भाया-
फिर सिन्धु सा है जीवन, नैनों ने नूतन फल पाया-
जब हिन्द बरसता प्रेम निखर, जो थमता नहीं थमाने से-
हम लोग हुए बड़ भागी है, इस पहले कोटि में आने से-
आगत का स्वागत अभिनन्दन , वाणी-वीणा झनकार रही...

Posted on: Nov 27, 2019. Tags: SONG SUKHDAI ATRAM NARAYANPUR CG VICTIMS REGISTER

चरोटा भाजी के गुण एंव फायदे...

जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुखदाई कचलाम सुख दाय आत्रम बता रही है प्रकृति का उपहार (चरोटा) भाजी का के गुण चरोटा भाजी प्रकृति देन अयुर्विक सब्जी है जिसे हम खाने में उपयोग करते है. इसके साथ ही साथ औषधीय चरोटा बीज/भाजी कहा जाता है. जिसे निश्चित समय में उपयोग करने से बीमारी भी दूर करने में सक्षम है. चरोटा बीज एंव भाजी को बाजारों में बेच कर आमदानी भी किया जाता है.

Posted on: Oct 28, 2019. Tags: SONG SUKHDAI ATRAM NARAYANPUR CG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download