स्वास्थ्य स्वर : टीबी बीमारी का घरेलू उपचार-
ग्राम-रहेंगी, तहसील-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से वैद्य चंद्रकांत शर्मा आज हमें टीबी बीमारी का घरेलू उपचार बता रहे हैं, इसे क्षय रोग के नाम से भी जाना जाता है, जो व्यक्ति टीबी बीमारी से ग्रषित हो, वे अडूसा के फूलो का चूर्ण 10 ग्राम और मिश्री 10 ग्राम दोनो को मिलाकर एक गिलास दूध में मिलाकर सुबह-शाम सेवन करें, लगातार 6 माह तक सेवन करने से आराम मिल सकता है, अडूसा के पत्ते का प्रयोग खांसी में भी किया जा सकता है, अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं : चंद्रकांत शर्मा@9893327457.
Posted on: Sep 12, 2018. Tags: CG CHANDRAKANT SHARMA MUNGELI SONG SWASTHYA SWARA TB VICTIMS REGISTER
वनांचल स्वर : शारीरिक कमजोरी का घरेलू उपचार
ग्राम-रेहंगी, पोस्ट-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से वैद्य चंद्रकांत शर्मा आज हम लोगो को शारीरिक कमजोरी तथा दुबलापन आदि की समस्या का घरेलू इलाज बता रहे हैं . वे कह रहे हैं कि जिस किसी को भी शारीरिक कमजोरी तथा दुबलेपन की शिकायत हो उसका वे सबसे सस्ता और सुलभ उपचार बता रहे है, सामग्री सफ़ेद मूसली, मुलेठी,अश्वगंध सतावरी और मिश्री को सभी को समभाग करके सुबह शाम दूध के साथ लें. शारीरिक शक्ति के लिए सबसे लाभदायक साबित होगा. इस तरह हमारे आस पास पाए जाने वाली वनस्पतियों का उपयोग कर हम अपने पैसे की भी बचत कर सकते हैं. चन्द्रकांत@9893327475.