अड़मापारा, कोडेनार से आयते अपने खेती का तरीका बता रही हैं...
अड़मापारा, ग्राम पंचायत-कोडेनार, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आयते बता रही हैं कि उन्होंने अभी खेत में धान बोए हैं। उसके बाद घर के बाड़ी में मक्का बोने का सोच रहे हैं। कुछ दिन के बाद वे धान में घास खीचेंगे। फिर मई-जून के महीने में धान कटाई करेंगे। फिर जैसे गर्मी का मौसम आता है तो काम भी बदलता जाता है।
Posted on: Dec 11, 2021. Tags: AAYTE ADMAPARA AGRICULTURE BASTANAR BASTAR CG FARMING KODENAR STORY
बचपन से नेत्रहीन हैं, उम्र 60 साल से अधिक हो चुकी है लेकिन आज तक वृद्ध पेंशन नहीं मिला...
ग्राम अड़मापारा, वार्ड नंबर 7, पंचायत कोड़ेनार नंबर 01, ब्लाक बास्तानार, जिला बस्तर, छत्तीसगढ़ से सुको करमा बता रहे है कि उनके बड़े पिता जी, जो की बचपन से नेत्रहीन हैं, को वृद्धा पेंशन नहीं मिलता है। उनकी उम्र 60 साल से अधिक हो गई है। इसके लिए उन्होंने सचिव व सरपंच को आवेदन दिया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबरों पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@8817803830, सीईओ@9406016762.