नया बैंक मैनेजर कहता है मेरा बकाया पैसा पुराना मैनेजर ही देगा जिसका तबादला हो गया है...
भोलाराम आचले ग्राम-सोढ़ा, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम, छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं कि अपने व्यवसाय के लिए जिला अन्त्योदय कार्यालय में 50000 रू के लिए आवेदन दिया और उसके बाद बैंक मैनेजर ने बताया कि लोन पास हो गया है. उसके बाद 30000 की पहली किश्त मुझे दी गयी और 20000 के लिए मैनेजर रमाकांत नायक ने कहा कि 2 महीने बाद मिलेगा. दो महीने के बाद मैनेजर का तबादला हो गया और वहाँ पर दूसरा मैनेजर पदस्थ हो गया, जो कह रहा है कि पुराना मैनेजर ही बाकी का पैसा देगा. सीजीनेट के साथी कृपया अधिकारियों को फोन कर मुझे मदद करें। पुराने मैनेजर रमाकांत नायक@ 9479279795, नए मैनेजर@8989996626, कलेक्टर@9425270044. आचले@9893425374
Posted on: Dec 11, 2016. Tags: Bholaram
Announcement of Shankar Guha Niyogi martyrdom day program
Bholadas Deshmukh from Chhattisgarh Mukti Morcha is inviting everyone to the Shaheed Shankar Guha Niyogi martyrdom day program on 28th September in Baloda Bazar. Shankar Guhar Niyogi was murdered on this day in 1991 by hired killers of local industrialists