हे शारदे माँ, अज्ञानता से हमें तार दे माँ...प्रार्थना गीत

ग्राम-मसगा, ब्लॉक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर, (छत्तीसगढ़)से सुनीता सिंह मरकाम के साथ कुछ बच्चे है जो एक प्रार्थना गीत सुना रहे हैं :
हे, शारदे माँ, अज्ञानता से हमें, तार दे माँ-
तू स्वर की देवी, ये संगीत तुझसे-
हर शब्द तेरा है, हर गीत तेरा, हर गीत तुझसे-
हम हैं अकेले, हम हैं अधूरे-
तेरी शरण में, हमें तार दे माँ-
हे, शारदे माँ, अज्ञानता से, हमें तार दे माँ...

Posted on: Mar 25, 2018. Tags: SONG SUNITA SINGH MARKAM VICTIMS REGISTER

छोटी सी मछली, पानी में बिछली...बाल कविता

ग्राम-पहिया, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से एक छोटी सी बच्ची अमना एक कविता सुना रही हैं :
छोटी सी मछली, पानी में बिछली-
पापा ने उठाई, मामी ने धोई-
दीदी ने पाकाई, भैया ने खाई-
बड़ा मज़ा आई...

Posted on: Mar 17, 2018. Tags: SONG SUNITA SINGH MARKAM VICTIMS REGISTER

ओ माँ, ओ माँ पास बुलाती है कितना सताती है...गीत

ग्राम-मायापुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से देवानिया, उमा भारती और अमृता सिंह एक गीत सुना रहे हैं :
ओ माँ, ओ माँ पास बुलाती है कितना सताती है-
याद तुम्हारी जब-जब मुझको आती है-
आज तुझे सीने से लगा लू मै-
चीर के दिल के धड़कन में तुझको छुपा लूँ मै-
सावन बन-बन के एक पल पल तरसी है-
तेरे लिए कितना एक जाने जाती है...

Posted on: Mar 16, 2018. Tags: SONG SUNITA SINGH MARKAM VICTIMS REGISTER

मै अमर शहीदों का चारण, उनके यश गाया करता हूँ...देशभक्ति कविता

ग्राम-रमकोला, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से अनीता और मानवती एक देशभक्ति कविता सुना रहे हैं :
मै अमर शहीदों का चारण उनके यश गाया करता हूँ-
जो कर्ज राष्ट्र ने खाया है मै उसे चुकाया करता हूँ-
यह सच है याद शहीदों की हम लोगों ने दफनाई हैं-
यह सच है उनकी लाशों पर चलकर आजादी आई हैं-
उन गाथाओं से खून गरमाया करता हूँ-
मै अमर शहीदों का चारण उनके यश गाया करता हूँ...

Posted on: Mar 16, 2018. Tags: SONG SUNITA SINGH MARKAM VICTIMS REGISTER

खेल लजर लजर रे आमा को ना आमा पाए...डोमकच्छ गीत

ग्राम-रमकोला, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सुनीता सिंह मरकाम अपने सांथी पिंकी सरुता के सांथ एक डोमकच्छ गीत सुना रही हैं :
खेल लजर लजर रे आमा को ना आमा पाए-
के डूमर को ना डूमर पाई के हो रे-
लुगा का से करे नोनी जाम करिया-
काका डरादे भईया पीपर पा जो हो रे-
खेल लजर लजर रे आमा को ना आम पाए...

Posted on: Mar 14, 2018. Tags: SONG SUNITA SINGH MARKAM VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download