हमारे गाँव में रोड कि बहुत दिक्कत होता है,बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है कृप्या मदद करे-
ग्राम-इरपापटेल पारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से अनिल कुमार कश्यप बता रहे है कि उनकी गाँव में पांच सौ मीटर कि रोड नहीं बना है लोगों को आने जाने कि बहुत दिक्कत होता है|और किसी को बीमारी होने से मरीज को हॉस्पिटल तक पैदल जाना पड़ता है| मार्किट स्कूल या एक गाँव से दुसरे गाँव जाने के लिए भी नदी नाला पार कारना पड़ता है इसके लिए सरपंच व सचिव को बताने पर भी ध्यान पर भी ध्यान नहीं दे रहे है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से मदद कि अपील कर रहे है| अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है| संपर्क नंबर@8778004550
Posted on: Mar 18, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG ERPA PARA PATEL PROBLEM ROAD
हमारे राशन से दो लोगों का नाम हटा दिया गया है,कृप्या नाम जुड़ाने कि मदद करे-
ग्राम-इरपा पटेलपारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से अनिल मंडावी बता रहे है कि उनके राशन कार्ड में से दो लोगों का नाम हटा दिया गया है,`तीन चार महीने से उन दोनों का चावल नहीं मिल रहा है,ग्रामीण का कहना है कि सरपंच उनके राशन कार्ड में नाम जुड़ाने कि मदद करेंगे तो उन गरीब परिवार वालों का मदद हो सकता है आधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है,संपर्क नंबर@8770004550.
Posted on: Feb 23, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CARD CG ERPA PATELPARA PROBLEM RATION
हमारे गाँव में रोड नहीं बना है,बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है,कृप्या मदद करे-
ग्राम-इरपापटेल पारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आनिल मंडावी बता रहे है कि उनके पारा में 500 मीटर कि दूरी रोड नहीं बना है,लोगों को आने जाने के लिए बहुत दिक्कत हो रहा है,और उस पारा से बीमारी होने से मरीज को हॉस्पिटल तक पैदल जाना पड़ता हैं,क्योंकि 500 मीटर कि दूरी एम्बुलेंस गाड़ी नहीं जा पाती इसके लिए वहां के ग्रामीण सरपंच व सचिव को आवेदन किए है पर कोई ध्यान नहीं दे रहा इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से अपील कर रहे है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@8773334550.
Posted on: Feb 13, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG ERPAPATEL PARA PROBLEM ROAD
सेनाओ का यहोवा हमारे संग संग है...मसीह गीत-
ग्राम-जलपुर, जिला-रायगढ़, छत्तीसगढ़ से दीनानाथ पटेल यीशु मसीह गीत सुना रहे हैं:
सेनाओं का यहोवा हमारे संग संग है-
याहो का परमेश्वर हमारा ऊँचा घर हैं-
जिसने आकाश बनाया-
जिसने पृथ्वी को बनायी-
वो सर्वशक्तिमान प्रभू है-
वो यहोवा हमारे संग संग है...
Posted on: Jan 06, 2022. Tags: CG DINANATH PATEL MASIH GEET RAIGARH
भारत की सेना तू पीछे नहीं हटना...देशभक्ति गीत-
आरंगपुर जिला-अमरकंटक(मध्यप्रदेस)से रीना पटेल जी सीजी नेट के श्रोताओं को एक देशभक्ति गीत सुन रही हैं:
भारत की सेना तू पीछे नहीं हटना-
झंडे तिरंगे को लहराते ही रहना-
सौ बातों का बात है उसको रखना है याद-
साथ रहे संसार हो हो साथ रहे संसार हो...